इन शहरों में मिल रहा है सबसे महंगा पेट्रोल, आपके शहर में…- भारत संपर्क

0
इन शहरों में मिल रहा है सबसे महंगा पेट्रोल, आपके शहर में…- भारत संपर्क
इन शहरों में मिल रहा है सबसे महंगा पेट्रोल, आपके शहर में कितने हुए दाम

देश के इन राज्यों में मिल रहा है सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में पेट्रोल और डीजल की कीमतें देश में सबसे महंगी हैं, जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दिल्ली और उत्तर पूर्व जैसे छोटे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पेट्रोल सबसे सस्ता देखने को मिल रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह स्थानीय सेल्स टैक्स या वैट में अंतर है. हान ही में देश की तीनों सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) – ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की.

खास बात तो ये है कि इस कटौती कटौती के बाद भी हाई वैल्यू एडेड टैक्स यानी वैट के कारण कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अभी भी 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर बने हुए हैं. यह कटौती करीब दो साल के बाद देखने को मिली है. ओएमसी की ओर से पेट्रोल डीजल में आखिरी बार बदलाव अप्रैल 2022 में किया था. वहीं देश में फ्यूल की कीमतों में आखिरी बार संशोधन मई 2022 को हुआ था, जब देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत से केंद्र सरकार ने टैक्स को कम किया था.

इन राज्यों में सबसे महंगा पेट्रोल

वाई एस जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी शासित आंध्र प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल 109.87 रुपए प्रति लीटर है, इसके बाद लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) शासित केरल है, जहां एक लीटर पेट्रोल 107.54 रुपए में मिल रहा है. कांग्रेस शासित तेलंगाना में पेट्रोल की कीमत 107.39 रुपए प्रति लीटर है. वहीं महंगा पेट्रोल देने में बीजेपी शासित राज्य भी पीछे नहीं हैं. मध्यप्रदेश के भोपाल में पेट्रोल की कीमत 106.45 रुपए प्रति लीटर है.

ये भी पढ़ें

वहीं पटना में 105.16 रुपए प्रति लीटर पर (जेडी-यू के साथ गठबंधन में बीजेपी) पेट्रोल मिल रहा है. राजस्थान के जयपुर में आम लोगों को पेट्रोल पर 104.86 रुपए और मुंबई में 104.19 रुपए प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ सकता है. ममता बनर्जी की टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल में पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपए प्रति लीटर है. जानकारी के अनुसार 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक पेट्रोल वाले अन्य राज्य ओडिशा (भुवनेश्वर में 101.04 रुपए प्रति लीटर), तमिलनाडु (चेन्नई में 100.73 रुपए) और छत्तीसगढ़ (रायपुर में 100.37 रुपए) हैं.

इन राज्यों में सबसे सस्ता पेट्रोल

अंडमान और निकोबार द्वीप में पेट्रोल सबसे सस्ता है जहां यह 82 रुपए प्रति लीटर है, इसके बाद सिलवासा और दमन है जहां पर पेट्रोल की कीमत 92.38-92.49 रुपए प्रति लीटर है. अन्य छोटे राज्यों जैसे दिल्ली (94.76 रुपए प्रति लीटर), पणजी (95.19 रुपए), आइजोल (93.68 रुपए), और गुवाहाटी (96.12 रुपए) जैसे अधिकांश उत्तर पूर्वी राज्यों में पेट्रोल के दाम लोअर लेवल पर है.

डीजल की भी यही कहानी

डीजल की कीमतों की भी लगभग यही कहानी है, जहां आंध्र प्रदेश के अमरावती में डीजल 97.6 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, इसके बाद केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में 96.41 रुपए प्रति लीटर, हैदराबाद में 95.63 रुपए और रायपुर में 93.31 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. भाजपा शासित महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार में डीजल की बिक्री 92-93 रुपए प्रति लीटर है. डीजल के दाम ओडिशा और झारखंड में भी इसी दायरे में बिक रहा है.

अंडमान और निकोबार द्वीप में डीजल सबसे सस्ता है, जहां यह लगभग 78 रुपए प्रति लीटर मिलता है. दिल्ली – जहां मेट्रो शहरों में सबसे कम वैट है – में डीजल की कीमत 87.66 रुपए प्रति लीटर है, जबकि गोवा में इसकी कीमत 87.76 रुपए प्रति लीटर है. कीमत में कटौती पर टिप्पणी करते हुए, गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि इस कटौती से सरकारी तेल कंपनियों का नेट मार्केटिंग मार्जिन 1.7-2.7 रुपए प्रति लीटर से घटकर 0.8-0.9 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क