नैपी बदलने गई मां उसी दौरान बदल दिया गया बच्चा, शक्ल के कारण दाई ने कर दिया खेल |…


अस्पताल में ऐसे बदल गया बच्चा Image Credit source: pixabay
किसी भी महिला के लिए अपने बच्चे को जन्म देना बड़े ही सौभाग्य की होती है. ये एक ऐसी खुशी होती है जो परिवार में हर चीज से बढ़कर होती है, लेकिन एक मां के लिए ये अलग लेवल का अहसास होता है. एक मां तो अपने बच्चे को जन्म देती ही उसे स्पर्श से पहचान लेती है और हो भी क्यों ना आखिरकार बच्चा मां के शरीर का ही एक हिस्सा होता है. लेकिन क्या हो अगर किसी अस्पताल में उसके बच्चे को ही बदल दिया जाए? सुनने में आपको ये बात थोड़ी अजीब लग रही होगी लेकिन ये एकदम सच है.
अंग्रेजी वेबसाइट मेट्रो में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला इंग्लैंड के पूले डोरसेट का है, यहां रहने वाली 22 वर्षीय मैसी बेथ ने कुछ दिनों पहले ही एक बेटी को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद पूरा परिवार खुशी से झूम उठा क्योंकि ये उनके परिवार में पहला बच्चा था. परिवार ने मिलकर उस बच्चे का नाम इसाबेल रखा, बच्ची थोड़ी कमजोर थी, इसलिए उसे फोटोथेरेपी की जरूरत थी. हर 2 घंटे में उसे फोटोथेरेपी दी जाती थी. यही कारण था कि उसे मां से थोड़े समय के लिए अलग रखा जाता था. हालांकि मैसी को मौका मिलते ही वो अपने बच्चे के पास पहुंच जाती थी.
कैसे चोरी हुआ बच्चा?
अब ऐसे में एक रात हुआ यूं कि एक रात बच्चे की नैपी बदलने गई तो बच्चे को दाई ने गोद ले रखा था. अब जैसे ही उसने अपने बच्चे को मांगा… इसके कुछ देर बाद वो लौटी और मैसी को बच्चा दे दिया. लेकिन जैसे ही उसने बच्चे को हाथ में लिया वो बुरी तरीके से डर गई. दरअसल वह उसका बच्चा था ही नहीं. क्योंकि मैसी ने बेटी को जन्म दिया था और दाई ने उसे बेटा थमा दिया था. बस फिर क्या था पूरे अस्पताल में हडकंप मच गया और उसके बच्चे को तलाशकर दिया गया.
अब जब दाई से इस बार में पूछा गया तो उसने कहा कि मुझे गलतफहमी हो गई थी और इसी कारण मैंने दूसरे का बच्चा आपको थमा दिया. अपने कहानी शेयर करते हुए मैसी ने कहा कि चार साल से मुझे बच्चा पैदा नहीं हो रहा था, और जब पैदा हुआ, तो चोरी हो गया. हालांकि भगवान का शुक्र है कि मेरा बच्चा मुझे सही सलामत वापस मिल गया है. इस पर अस्पताल ने भी कहा कि हम इस मामले पर जांच करेंगे क्योंकि ये एक अपराध है.