कॉलेज के दिनों में शुरू किया आंदोलन, फिर उसी नाम से बना दी यूनिवर्सिटी… कौन…

0
कॉलेज के दिनों में शुरू किया आंदोलन, फिर उसी नाम से बना दी यूनिवर्सिटी… कौन…
कॉलेज के दिनों में शुरू किया आंदोलन, फिर उसी नाम से बना दी यूनिवर्सिटी... कौन हैं डॉ. अतुल कृष्ण?

डॉ. अतुल कृष्ण भटनागर

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सुभारती यूनिवर्सिटी की स्थापना डॉ. अतुल कृष्ण भटनागर ने की थी. डॉ. अतुल कृष्ण उत्तर भारत के एक बड़े सर्जन हैं जिन्होंने अपनी दूरदर्शिता और छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के सपने के चलते एक ऐसे शैक्षणिक संस्थान की स्थापना की जिससे आज हजारों बच्चों को भविष्य संवर रहा है. सुभारती यूनिर्सिटी मेरठ की जानी-मानी यूनिवर्सिटी है जिसमें दूर-दूर से छात्र पढ़ने के लिए आते हैं. सुभारती यूनिवर्सिटी का पूरा नाम है स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी जिसे शॉर्ट में SVSU भी कहा जाता है.

सुभारती यूनिवर्सिटी को 2008 में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने मान्यता दी थी. डॉ. अतुल कृष्ण स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके विचारों से बहुत प्रेरित हैं. उन्ही के एक कोट को इस यूनिवर्सिटी के पठन-पाठन का आधार बनाया गया है. विवेकानंद ने कहा था ‘हम ऐसी शिक्षा चाहते हैं जिससे चरित्र का निर्माण हो, मन की शक्ति बढ़े, बुद्धि का विस्तार हो, तथा जिससे व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा हो सके.’ इसी वजह से सुभारती यूनिवर्सिटी का नाम स्वामी विवेकानंद पर रखा गया.

डॉ. अतुल कृष्ण भटनागर मेरठ शहर के सर्वश्रेष्ठ जनरल सर्जन हैं, वह मेरठ के ही एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज से पास आउट हैं. डॉ. कृष्ण जब सेकंड ईयर के छात्र थे उसी दौरान उन्होंने सुभारती आंदोलन की शुरुआत की थी. सुभारती एक रजिस्टर्ड संस्था है जो सामाजिक सेवा और अन्य विभिन्न गतिविधियों में संलग्न रहती है. जनरल सर्जरी में पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद डॉ. अतुल कृष्ण अपने सपने को साकार करने के लिए आगे बढ़ने लगे.

क्या था डॉ. अतुल कृष्ण का सपना

डॉ. अतुल कृष्ण भटनागर ने पढ़ाई के दौरान ही एक ऐसे शैक्षणिक संस्थान को खोलने का सपना देखा था जो हर क्षेत्र में हाई प्रोफिएंसी और एकेडमिक एक्सीलेंस के साथ युवाओं को ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट करे. डॉ. अतुल कृष्ण एक महान समाजसेवी हैं, एक विचारक हैं, दूरदर्शी और समर्पित समाज सुधारक भी हैं. वह हमेशा समाज के निम्न वर्ग के उत्थान के बारे में सोचते हैं.

न सिर्फ सुभारती यूनिवर्सिटी बल्कि डॉ. अतुल कृष्ण ने देहरादून में रास बिहारी बोस सुभारती यूनिवर्सिटी स्थापित की. इसके अलावा उन्होंने पिछड़े और ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर प्राथमिक और मिडिल स्कूल खोले हैं. उन्होंने कई जगहों पर हॉस्पिटल भी स्थापित किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*बदलता कुनकुरी,संवरता कुनकुरी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर गर्मी…- भारत संपर्क| IPL 2025 के बीच नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान, इन 3 क्रिकेटरों को किया गया… – भारत संपर्क| बस्तर पण्डुम : बस्तर के लोकगीत, राम की कथा और संस्कृति: बस्तर अब संस्कृति के रास्ते चलेगा विकास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| RBI की स्थापना, एप्पल कंपनी की शुरुआत… 1 अप्रैल को जानें क्या-क्या हुआ?| Grok पर फ्री में Ghibli फोटो बनाने में ऐसे मदद करेगा ChatGPT – भारत संपर्क