साल 2024 में दुनिया के टॉप 5 ट्रैवल डेस्टिनेशन, भारत की इस जगह का नाम भी शामिल

0
साल 2024 में दुनिया के टॉप 5 ट्रैवल डेस्टिनेशन, भारत की इस जगह का नाम भी शामिल
साल 2024 में दुनिया के टॉप 5 ट्रैवल डेस्टिनेशन, भारत की इस जगह का नाम भी शामिल

ट्रैवल डेस्टिनेशन

Popular Destinations: साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव की ओर है. कुछ ही दिनों में अब नया साल 2025 आ जाएगा. लोग बेसब्री से नए साल का इंतजार कर रहे हैं. आने वाल साल को लेकर लोगों ने प्लानिंग भी शुरू कर दी है. नए साल की छुट्टियों को लेकर लोगों ने अपनी पंसदीदा घूमने की जगहों को ढूंढ लिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस साल कौन से ट्रैवल डेस्टिनेशन लोगों की पसंद का हिस्सा बने?

अमेरिकी सर्वे एजेंसी YouGov ने दुनियाभर को उन पर्यटन स्थलों की सूची तैयार की है. आपको बता दें कि YouGov एक ऑनलाइन सर्वे एजेंसी है, जिसके द्वारा किये जाने वाले सर्वे में दुनिया के कई देशों से लोग हिस्सा लेते हैं. आइए जानते हैं दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगहों में भारत के कौन से पर्यटन स्थल मौजूद हैं.

नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम

इस म्यूजियम को लोगों ने खूब पसंद किया. बता दें कि ये म्यूजियम लंदन और अमेरिका के अलावा दूसरी कई जगहों पर मौजूद है. इसकी खास बात ये है कि ये धरती के 4.6 बिलियन सालों का इतिहास बताता है यह म्यूजियम. लेकिन इतिहास के साथ-साथये अगले 100 सालों का भविष्य भी दिखाता है.

नाएग्रा फॉल्स

उत्तरी अमेरिका में मौजूद नाएग्रा फॉल्स तीन झरनों का समूह है. ये वॉटरफॉल कनाडा और न्यूयॉर्क के बीच की सीमा पर है. 160 फीट की ऊंचाई से गिरते इस झरने को देखने के लिए दुनियाभर के लोग यहां आते हैं.

एडिनबर्ग कैसल

स्कॉटलैंड का एतिहासिक एडिनबर्ग कैसल दुनियाभर में फेमस है. इसे पत्थरों से काट कर बनाया गया था. सन् 1633 तक एडिनबर्ग कैसल शाही महल था लेकिन इसके बाद 17वीं सदी में इसका इस्तेमाल सिर्फ ठहरने के लिए किया जाने लगा.

टावर ऑफ लंदन

लंदन में मौजूद ये मशहूर टावर के बारे में किसे नहीं पता होगा. इसका इतिहास काफी पुराना माना जाता है. माना जाता है कि इसकी स्थापना 1066 में की गई थी. 1100 से लेकर 1952 के बीच इस किले का इस्तेमाल कैदखाना के तौर पर किया जाता था.

स्टोनहेंज

ब्रिटेन के इस म्यूजियम में आपको सिर्फ पत्थर ही देखने को मिलेंगे. खुले आसमान के नीचे मौजूद इस म्यूजियम में करीब 25 टन भारी विशाल पत्थर रखे गए हैं. यहां भी दुनियाभर के पर्यटक खूब घूमने के लिए आए.

आपको बता दें कि YouGov की Q3 2024 रिपोर्ट में टॉप 10 पर्यटक स्थलों में भारत की कोई भी जगह का नाम नहीं है लेकिन 50 लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में ताज महल 31वें स्थान पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क