चीनी DeepSeek की हवा टाइट कर देगा Tencent का नया AI मॉडल – भारत संपर्क

BGMI मेकर टेन्सेंट का AI मॉडल चीन के डीपसीक को टक्कर देगा. डीपसीक ने मार्केट में आकर ग्लोबल इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी. लेटेस्ट एआई मॉडल, हुनयुआन टर्बो एस, को तुरंत जवाब देने के लिए डिजाइन किया गया है. ये डीपसीक के R1 के साथ मार्केट में अवेलेबल कई AI मॉडल से अलग होगा. इसमें डीप रिसर्च का अलग वर्जन देखने को मिल सकता है.
Hunyuan Turbo S कैसे चला सकते हैं?
नया एआई मॉडल Tencent की क्लाउड सर्विसेस के जरिए डेवलपर्स और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए अवेलेबल है. ये अपने कंज्यूमर फेसिंग चैटबॉट, युआनबाओ पर सेलेक्टेड यूजर्स के बीच मॉडल की टेस्टिंग शुरू करेगा. OpenAI से लेकर अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग तक ने बीते महीने नए AI मॉडल पेश किए हैं.
डीपसीक में 2 साल पुराने ओपनएआई के चैटजीपीटी को टक्कर देने का दम है. इसे चैटजीपीटी से मुकाबला करने के लिए ही उतारा गया है.
ये भी पढ़ें
डीपसीक और Hunyuan Turbo S में अंतर
हुनयुआन टर्बो एस में रिसर्च का नया तरीका लाया गया है. लेकिन डीपसीक के लिए दावा किया गया है कि ये रिर्सच के मामले में चैटजीपीटी से मुकाबला करता है. डीपसीक ने कम कीमत के वजह से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. अब इस पॉपुलैरिटी को नया एआई मॉडल कितना हिला पाता ये देखने वाला होगा. फिलहाल डीपसीक को भारत में सरकारी कामों में इस्तेमाल करने पर रिस्ट्रिक्शन लगाया गया है. वैसे ये ऐप्लीकेशन बाकी देशों में एपल और गूगल प्ले स्टोर दोनों पर अवेलेबल है.
हालांकि डीपसीक के लिए काफी विरोध भी देखने को मिला है. कई देशों में डीपसीक पर बैन लगाया तो कई देशों ने इसे रिस्ट्रिक्ट कर दिया है.
चैटजीपीटी में क्या है खास?
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म चैट जनरेटिव प्री ट्रेंड ट्रांसफार्मर है. इस एआई मॉडल को 30 नवम्बर 2022 में लॉन्च किया गया था. ओपन एआई का ये चैटबॉट किसी भी सवाल का आसान जवाब ढूंढ़ कर देता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता था. लेकिन अब ये सभी यूजर्स के लिए बिलकुल फ्री है. इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है.