खदान क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान- भारत संपर्क

0



खदान क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

कोरबा। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति द्वारा खदान क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।एसईसीएल के गेवरा, दीपका, कुसमुंडा और कोरबा क्षेत्र के प्रभावित गांवों के 7 जनपद सदस्य, 35 सरपंच, 10 पार्षद, उपसरपंच और पंचों को हरा गमछा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विधायक प्रेमचंद पटेल ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन के आंदोलनों से भूविस्थापित परिवारों को लाभ मिला है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जायसवाल ने कहा कि ऊर्जाधानी एकमात्र ऐसा संगठन है जो भूविस्थापितों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहा है।समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने 1 अप्रैल को एसईसीएल मुख्यालय में आक्रोश रैली और तालाबंदी का प्रस्ताव रखा। सभी प्रतिनिधियों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। विधायक पटेल ने बताया कि एसईसीएल प्रभावित क्षेत्र में लोगों के अधिकारों का हनन करता है। इसलिए आए दिन आंदोलन होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर समस्याओं का समाधान करेंगे और एसईसीएल प्रबंधन को ग्रामीणों के अधिकारों का हनन करने से रोकेंगे।

Loading






Previous articleश्रम मंत्री श्री देवांगन ने एक लाख 14 हजार से अधिक श्रमिकों के बैंक खाते में 53.43 करोड़ रूपए अंतरित किए
Next articleपर्यावरण विभाग ने दो माह 5 दिन में वसूला 31 लाख रुपए जुर्माना, कोयला खदानों और पावर प्लांट प्रबंधनों पर हुई कार्रवाई

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रीति जिंटा की टीम ने ऋषभ पंत का उड़ाया मजाक, लखनऊ को हराने के बाद ऐसे लिय… – भारत संपर्क| कैब ड्राइवर से पंगा लेना रजत दलाल को पड़ा भारी, ड्राइवर ने बीच रास्ते में उतार… – भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर…- भारत संपर्क| 3.6 करोड़ सैलरी, रहना-गाड़ी सब फ्री, जानिए कहां से आया ये तगड़ा Job Offer| मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं में की जा रही कटौती, एटक की…- भारत संपर्क