सेना प्रमुख को हटाये जाने की खबर से यूक्रेन में मचा हड़कंप, जलेंस्की ऑफिस ने…

0
सेना प्रमुख को हटाये जाने की खबर से यूक्रेन में मचा हड़कंप, जलेंस्की ऑफिस ने…

यूक्रेन में बीती रात हड़कंप मचा रहा जब ये खबरें आयी कि यूक्रेन के सेना प्रमुख वालेरी जालुजनी को बर्खास्त कर दिया गया है. यूक्रेन के स्थानीय मीडिया में दावा किया गया कि जालुजनी को यूरोप में एंबेसडर बनने की पेशकश की गयी थी मगर जालुजनी ने साफ मना कर दिया और अब उनकी छुट्टी कर दी गयी है. जलेंस्की के एक करीबी सांसद गोनचारेंको के मुताबिक़ जालुजनी ने खुद इस्तीफ़ा दे दिया है लेकिन राष्ट्रपति कार्यालय से आधिकारिक आदेश का इंतजार है.

राजधानी कीव में तमाम आशंकाओं के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि प्रेसिडेंट जलेंस्की ने सेना प्रमुख को बर्खास्त नहीं किया है.राष्ट्रपति जलेंस्की ने भी देर शाम अपने संबोधन में सेना प्रमुख के इस्तीफ़े या बर्ख़ास्तगी को लेकर कोई ज़िक्र नहीं किया है. इससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि जालुजनी को फिलहाल कुछ दिनों की मोहलत मिल गयी है.

सेना प्रमुख से जलेंस्की को है डर

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जलेंस्की सार्वजनिक तौर पर आर्मी चीफ के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. रूस के खिलाफ यूक्रेन के काउंटर ओफेंसिव बुरी तरह से फेल होने का ठीकरा जालुजनी के ऊपर मढ़ा जा रहा है. जनरल जालुजनी की दलील है कि सैन्य रणनीतियों में राष्ट्रपति जलेंस्की और उनके करीबियों के दखलंदाजी की वजह से बाखमुत में यूक्रेन की सेना को भारी नुक़सान उठाना पड़ा है. युद्ध के परिणामों के अलावे जलेंस्की के लिए सबसे बड़ी दिक़्क़त सेना प्रमुख की लोकप्रियता है. यूक्रेन के समर्थक पश्चिमी देश भी जालुजनी को राष्ट्रपति पद के लिए एक विकल्प के तौर पर देखते हैं.

ये भी पढ़ें

अपने खुफिया प्रमुख को जलेंस्की बना सकते हैं नये सेना प्रमुख

यूक्रेन में हो रही हलचल पर गौर करें तो सेना प्रमुख वालेरी जालुजनी के ख़िलाफ़ राष्ट्रपति जलेंस्की के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. जानकारों के मुताबिक़ जलेंस्की जल्द ही अपने ख़ुफ़िया प्रमुख किरिल बुडानोव को यूक्रेनी सेना की कमान सँभाल सकते हैं. अंदेशा यह भी है कि जालुजनी नाराज़ होकर सत्तापलट भी कर सकते हैं. सेना और यूक्रेन की एक बड़ी आबादी का जालुजनी को समर्थन हासिल है एवं कई पश्चिमी देश भी जलेंस्की की जगह जालुजनी को गद्दी पर बिठाना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकार की चेतावनी, अकाउंट खाली कर सकता है ये फर्जी ट्रेडिंग ऐप – भारत संपर्क| ‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …