होली खेलने गए युवक की अगले दिन खेत में औंधे मुंह पड़ी मिली…- भारत संपर्क

मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम हिर्री में रहने वाला युवक शुक्रवार शाम को होली खेलने निकला था लेकिन रात में घर वापस नहीं लौटा। अगले दिन सुबह उसका शव खेत में मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। ग्राम हिर्री का रहने वाला 25 वर्षीय राहुल कुर्रे प्राइवेट जॉब करता था। बताते हैं कि वह शराब पीने का आदि था। होली वाले दिन भी वह दोपहर बाद अपने घर से निकला लेकिन रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी खोज की। अगले दिन खेत में मुंह के बल पड़ा उसका शव मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच की तो शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि अत्यधिक शराब सेवन के कारण गिरने से युवक की मौत हुई होगी लेकिन परिजन इस दलील को नहीं मान रहे। अगर पुलिस की बात सही है तो दिमाग में यह ख्याल आता है कि होली जैसे पर्व पर आखिर इतना भी क्या नशा करना कि जान ही चली जाए।
Post Views: 10