पाकिस्तान ने 20 ओवर में जितने चौके लगाए, ऑस्ट्रेलिया ने 6 गेंदों में की उसक… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान ने 20 ओवर में जितने चौके लगाए, ऑस्ट्रेलिया ने 6 गेंदों में की उसक… – भारत संपर्क

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया.Image Credit source: PTI
पाकिस्तान क्रिकेट के लिए शुक्रवार 11 अक्टूबर का दिन बेहद खराब साबित हुआ. एक तरफ मुल्तान में पाकिस्तान की मेंस टीम को टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों एक पारी और 47 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम की पूरे क्रिकेट जगत में थू-थू हो रही है. वहीं शाम को मुल्तान से हजारों किलोमीटर दूर दुबई में पाकिस्तान की महिला टीम को टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी ही करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. बस फर्क ये था कि महिला टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी वर्ल्ड चैंपियन टीम की कड़ी चुनौती थी. वर्ल्ड कप के इस 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सिर्फ 11 ओवर में 9 विकेट से हरा दिया और लगातार तीसरी जीत के साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.
20 ओवर में सिर्फ 4 चौके, 82 रन पर ढेर
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और पिछले तीन मैचों की तरह एक बार फिर उसके बल्लेबाजों ने बुरी तरह निराश किया. ऑस्ट्रेलिया की बॉलिंग तो मजबूत थी ही लेकिन पावरप्ले में भी पाकिस्तानी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सकीं और उसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. शुरुआती 6 ओवर में पाकिस्तान ने सिर्फ 23 रन बनाए थे और 2 विकेट गंवाए थे. इसके चलते बाद के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना और मुश्किल हो गया और पूरी टीम 19.5 ओर में सिर्फ 82 रन पर ढेर हो गई.
पाकिस्तानी टीम इस मैच में अपनी युवा कप्तान फातिमा सना के बिना खेल रही थी, जो एक दिन पहले ही अपने पिता के निधन के कारण देश वापस लौट गई थीं. फातिमा की कमी पाकिस्तानी टीम को खली, जिन्होंने पिछले दोनों मैच में टीम के लिए छोटी लेकिन तेज पारियां खेली थीं और मुकाबले लायक स्कोर तक पहुंचाया था. फिर गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल किया था. उनके न होने का असर पाकिस्तान पर दिखा और टीम पूरी पारी में सिर्फ 4 चौके ही जमा सकी. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 26 रन आलिया रियाज ने बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिन ऑलराउंडर ऐश्ली गार्डनर ने 21 रन देकर 4 विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से किया खेल खत्म
उम्मीद के मुताबिक डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए ये लक्ष्य बिल्कुल भी मुश्किल साबित नहीं हुआ. हालांकि शुरुआत उसकी भी धीमी रही और पारी की पहली 11 गेंदों पर कोई भी बाउंड्री नहीं आई लेकिन इसके बाद तो बस रनों की बरसात हो गई. अगली लगातार 6 गेंदों के अंदर एलिसा हीली और बेथ मूनी ने पाकिस्तान की पूरी पारी के बराबर 4 चौके जड़ दिए. पांचवें ओवर में बेथ मूनी आउट हो गईं लेकिन इसके बाद आईं एलिस पैरी और हीली ने मिलकर 11वें ओवर तक टीम को जीत दिला दी. कप्तान हीली ने सिर्फ 23 गेंदों में 37 रन बनाए लेकिन रिटायर्ड हर्ट हो गईं. वहीं पैरी ने 22 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घुटनों पर बैठकर लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, फिर हुआ कुछ ऐसा बार-बार देखा…| महिला पुलिस अधिकारी पर उड़ाया सिगरेट का धुआं…दिग्विजय सिंह के भतीजे आदित्… – भारत संपर्क| फेस्टिव सीजन पर छुट्टी पर नहीं गए स्कैमर्स! जाल बिछा के कर रहे हैं इंतजार – भारत संपर्क| *विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,…- भारत संपर्क| Nobel Peace Prize 2024: नोबेल शांति पुरस्कार का ऐलान, जापान के इस संगठन को मिला