लगातार जीरो पर आउट होने वाला ऐसे खेला कि सब देखते रह गए, वनडे सीरीज पर अफगा… – भारत संपर्क

0
लगातार जीरो पर आउट होने वाला ऐसे खेला कि सब देखते रह गए, वनडे सीरीज पर अफगा… – भारत संपर्क

ओमरजई का ऑलराउंड खेल (Photo: ACB Media)
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है. शारजाह में खेले सीरीज के आखिरी मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया. बांग्लादेश पर अफगानिस्तान ने जो जीत की आखिरी और निर्णायक कील ठोकी, उसमें 24 साल के खिलाड़ी अजमतुल्लाह ओमरजई की बड़ी भूमिका रही. शायद इसलिए क्योंकि इन्होंने अपना बेस्ट इसी मुकाबले के लिए बचाकर रखा था.
लगातार 2 मैचों में जीरो पर आउट, फिर किया कमाल
अजमतुल्लाह ओमरजई वही खिलाड़ी हैं, जो इस मुकाबले से पहले सीरीज में लगातार जीरो पर आउट हो रहे थे. मतलब उनके लिए खाता खोल पाना भी मुश्किल हो रहा था. लेकिन, वो कहते हैं ना कि अंत भला तो सब भला. 24 साल के अफगानी ऑलराउंडर ने अपनी टीम के लिए कुछ वैसा ही काम पिछले लगातार दो मैचों की नाकामियों से उबरते हुए किया है.
ये भी पढ़ें

तीसरे और निर्णायक वनडे में बांग्लादेश से मिले 245 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान के 3 बल्लेबाज 84 रन पर आउट हो गए थे. उसके बाद बैटिंग करने उतरे अजमतुल्लाह ओमरजई ने ना सिर्फ उम्मीदों से परे जाकर कमाल की पारी खेली बल्कि रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की.
77 गेंद, 70* रन और 5 छक्के
सीरीज के पहले दो वनडे में खाता भी नहीं खोल पाने वाले अजमतुल्लाह ओमरजई ने आखिरी मैच में 77 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 70 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के शामिल रहे. उन्होंने अपने 5वें छक्के के साथ टीम की जीत पर मुहर लगाई. इस दमदार पारी को खेलने के दौरान ओमरजई ने गुरबाज के साथ 100 रन की पार्टनरशिप भी की. ये ओमरजई के वनडे करियर का 7वां अर्धशतक रहा.

Maarega Maarega to Maar Diya! 🔥
Azmatullah Omarzai takes Afghanistan to the finish line! 👏#AFGvBANonFanCode pic.twitter.com/qAmMHcBdWk
— FanCode (@FanCode) November 11, 2024

सुपरहिट बल्लेबाजी से पहले की जबरदस्त गेंदबाजी
बैटिंग से जीत वाली इनिंग खेलने से पहले ओमरजई ने मैच में गेंद का भी गुमां खूब दिखाया. बांंग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 7 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिए. इस तरह ऑलराउंड प्रदर्शन कर मैच में और टीम को वनडे सीरीज जिताने में अहम रोल प्ले करने वाले 24 साल के ओमरजई को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
बड़ा परफॉर्मेन्स, IPL 2025 में लग सकती है लॉटरी?
अजमतुल्लाह ओमरजई का बैट और बॉल से ये प्रदर्शन IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले देखने को मिला है. वो IPL में गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे हैं. भले ही फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया. लेकिन, बांग्लादेश के खिलाफ परफॉर्मेन्स देखने के बाद गुजरात टाइटंस फिर से उन पर दांव लगाने से हिचकिचाती नहीं दिख सकती है. इतना ही नहीं, दूसरी टीमों की भी नजर उन पर गड़ सकती है. यानी करोड़ों की बारिश इस युवा अफगान क्रिकेटर पर होती दिखे तो चौंकिएगा नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजधानी में दो दिनों तक बिखरेगी आदिवासी लोक नृत्यों की छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| गजब की डॉक्टरी! बच्चे की बाईं आंख में थी दिक्कत, दाईं का कर दिया ऑपरेशन; ग्… – भारत संपर्क| ‘हरि’ से होगा ‘हर’ का मिलन, भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल… – भारत संपर्क| बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर PM मोदी ₹6,640 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे…| सेंचुरियन में भारत ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में 11 रनो… – भारत संपर्क