जिसे खेलने से रोका, उसने ही जोरदार शतक ठोका, जीत की दहलीज पर टीम, गंभीर करत… – भारत संपर्क

0
जिसे खेलने से रोका, उसने ही जोरदार शतक ठोका, जीत की दहलीज पर टीम, गंभीर करत… – भारत संपर्क

आयुष बडोनी ने एक बेहतरीन शतक जमाकर दिल्ली को जीत की उम्मीद दी है. (File Photo)Image Credit source: PTI
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है लेकिन डॉमेस्टिक क्रिकेट में क्या हो रहा है, इस पर भी फैंस की नजरें हैं. खास तौर पर विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, इशांत शर्मा जैसे कई दिग्गज क्रिकेटर देने वाली दिल्ली की टीम का प्रदर्शन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में दिल्ली को जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा है और अब उसके खाते में मुश्किल से दूसरी जीत आती हुई दिख रही है, जिसमें उस बल्लेबाज का बड़ा योगदान रहा है, जिस पर गंभीर ने काफी भरोसा जताया है.
रणजी ट्रॉफी 2024 सीजन में अभी तक 5 मैचों में दिल्ली की टीम को सिर्फ 1 ही जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. पुद्दुचेरी जैसी कमजोर टीम के खिलाफ तो उसे पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था. टीम सेलेक्शन से लेकर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. लेकिन अब टीम एक अहम मैच जीतने की दहलीज पर दिख रही है.
जीत की स्थिति में दिल्ली
धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में दिल्ली ने पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी की. पहली पारी में उसने सिर्फ 264 रन बनाए थे लेकिन मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में जबरदस्त बैटिंग की. दिल्ली ने 88 ओवरों में 381 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और हिमाचल को 327 रनों का टार्गेट दिया. वहीं दूसरी पारी में सिर्फ 31 रन तक ही हिमाचल का एक विकेट भी हासिल कर लिया. अब दिल्ली को आखिरी दिन सिर्फ 9 विकेट चाहिए और सीजन में दूसरी जीत मिल जाएगी.
बडोनी ने जमाया जोरदार शतक
दिल्ली की टीम अब इस स्थिति में पहुंची है तो उसमें युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी की सबसे अहम भूमिका रही. बडोनी ने ये बता दिया कि क्यों गौतम गंभीर दिल्ली क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक उन्हें इतना सपोर्ट करते हैं. आयुष ने सिर्फ 115 गेंदों में 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल था. उन्होंने यश ढुल के साथ 94 रन और कप्तान हिम्मत सिंह के साथ 121 रनों की पार्टनरशिप की, जिसके दम पर दिल्ली की टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई. इनके अलावा अनुज रावत ने भी सिर्फ 32 गेंदों में 54 रन जड़े, जबकि जॉन्टी सिद्धू ने भी तेजी से 46 रन जमाए.
खेलने से रोका गया था
मौजूदा सीजन के बीच में ही कुछ दिन पहले बडोनी को दिल्ली-डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने होटल में रुकने को बोल दिया था. ऐसा दावा किया गया था कि आईपीएल में अपनी पहचान बना चुके आयुष को सबक सिखाने के लिए इस अधिकारी ने उन्हें टीम से बाहर किया था और खेलने से रोक दिया था. अब आयुष बडोनी ही टीम की जीत के स्टार बनते दिख रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क| बिलासपुर भाजपा कार्यालय में मनाया गया पार्टी स्थापना दिवस- भारत संपर्क