जिसे कहते थे ‘स्विंग का नया सुल्तान’, अब कहां गया टीम इंडिया का वो सितारा? … – भारत संपर्क

0
जिसे कहते थे ‘स्विंग का नया सुल्तान’, अब कहां गया टीम इंडिया का वो सितारा? … – भारत संपर्क

लंबे वक्त से टीम से बाहर हैं भुवनेश्वर कुमार (फाइल फोटो)
भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मैच में सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही ऐसे तेज़ गेंदबाज़ हैं जो चमक पाए हैं. पहले मैच में मोहम्मद सिराज हो या फिर दूसरे मैच में मुकेश कुमार, दोनों ने स्ट्रगल करते हुए नज़र आए हैं. जो बताता है कि टीम इंडिया किस तरह मोहम्मद शमी को मिस कर रही है और एक अन्य पेसर की तलाश में है.
टीम इंडिया का एक ऐसा ही पेसर अभी टीम से बाहर चल रहा है, जिसे कभी स्विंग का नया सुल्तान कहा जाता था. यहां बात तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार की हो रही है, जो लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 34 साल के हो रहे भुवनेश्वर कुमार का 5 फरवरी को जन्मदिन होता है.
6 साल पहले खेला था आखिरी टेस्ट
भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए कोई आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था, जबकि कोई आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला था. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गए थे और अब कुछ वक्त पहले ही उन्होंने मैदान पर वापसी की है, हालांकि टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल ही लगती है.
ये भी पढ़ें

अगर भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड देखें तो वो काफी दमदार है, उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 63 विकेट हैं. जबकि 121 वनडे में 141, 87 टी-20 में 90 विकेट उनके नाम हैं. भुवनेश्वर कुमार की खासियत शुरुआती ओवर्स में बॉल को स्विंग कराना, साथ ही कम रन देकर विरोधी टीम को शुरुआती झटका देना उनका मुख्य फोकस रहा.
भुवनेश्वर कुमार ने जब साल 2012 में अपना डेब्यू किया था, तब उनकी स्विंग बॉलिंग ने काफी नाम कमाया था और वो टीम इंडिया के प्राइम बॉलर बन गए थे. हालांकि अक्सर उनकी कम स्पीड को लेकर आलोचना भी हुई थी, ना सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट बल्कि आईपीएल में भी भुवनेश्वर कुमार उन बॉलर्स में शामिल हैं जिनका इकॉनोमी रेट काफी कम का रहा है.
अभी भुवनेश्वर कुमार यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं, यहां वो सिर्फ दो मैच में ही 13 विकेट झटक चुके हैं. साथ ही उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी 5 मैच में 11 विकेट झटके थे, ऐसे में फैन्स ने मांग की थी कि भुवी को बतौर तीसरे पेसर टीम में जगह देनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहली पत्नी के रहते बटालियन के जवान ने चोरी छिपे शिक्षिका से…- भारत संपर्क| 16 छ्क्के, 207 रन…शिखर धवन ने ठोका तूफानी शतक, अफगानी बल्लेबाज के साथ मिल… – भारत संपर्क| पारदर्शिता और निष्पक्षता से जारी है वनरक्षकों की भर्ती : वनमंत्री केदार कश्यप – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुसाइड से पहले मंगेतर को वीडियो कॉल, फिर लड़की ने लगा ली फांसी; जानिए पूरा … – भारत संपर्क| शुरू हुई Vi 5G सर्विस! 5G का मजा चाहिए तो इतने रुपये वाले प्लान से करना होगा… – भारत संपर्क