ग्वालियर में यमराज का एकमात्र मंदिर, इस दिन होती है खास पूजा – भारत संपर्क

0
ग्वालियर में यमराज का एकमात्र मंदिर, इस दिन होती है खास पूजा – भारत संपर्क

देश का एक मात्र यमराज मंदिर ग्वालियर में है, जो लगभग 300 वर्ष पुराना है. दीपावली के एक दिन पहले नरक चौदस पर यमराज की पूजा के साथ उनका वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया जाता है. साथ ही यमराज से मन्नत मांगी जाती है, कि वह उन्हें अंतिम दौर में कष्ट न दें. ग्वालियर के फूलबाग चौराहे के मारकण्डेय मंदिर है. बताया जाता है कि मंदिर की स्थापना संधिया राजवंश के राजाओं ने लगभग 300 साल पहले करवाई थी. यमराज के नरक चौदस पर पूजा-अर्चना करने को लेकर धार्मिक मान्यता है, जिसका पौराणिक कथाओं में उल्लेख मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…| वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव प्रत्यापन प्रमाण पत्र सम्मानित- भारत संपर्क| पारदर्शिता, संवाद और समाधान की नई पहल — भारत संपर्क