4 घंटों तक चला ऑपरेशन, भारतीय नौसेना के आगे समुद्री लुटेरों ने टेके घुटने | The… – भारत संपर्क

0
4 घंटों तक चला ऑपरेशन, भारतीय नौसेना के आगे समुद्री लुटेरों ने टेके घुटने | The… – भारत संपर्क
4 घंटों तक चला ऑपरेशन, भारतीय नौसेना के आगे समुद्री लुटेरों ने टेके घुटने

भारतीय नौसेना के आगे समुद्री डाकुओं ने किया आत्मसमर्पण

भारतीय नौसेना ने एक अभियान में 35 सोमालियाई समुद्री डाकुओं को पकड़कर 17 बंधकों को मुक्त कराया. जिसके बाद रविवार को नौसेना की तरफ से बताया गया कि ये कार्रवाई हिंद महासागर में शांति और स्थिरता को मजबूत करने के लिए की गयी है.

नौसेना ने शनिवार को एक अभियान में भारतीय तट से लगभग 2,600 किलोमीटर दूर पूर्व में माल्टा के ध्वजांकित व्यापारिक जहाज (एमवी) रुएन को जब्त कर लिया. नौसेना ने करीब 40 घंटों के इस ऑपरेशन के दौरान आईएनएस कोलकाता और आईएनएस सुभद्रा और सी गार्जियन ड्रोन को तैनात किया. इसको सफल बनाने के लिए सी-17 विमान से स्पेशल मार्कोस कमांडो को उतारा गया.

भारत लाया जाएगा जहाज

नौसेना ने बताया कि एमवी रुएन को सोमालियाई के समुद्री डाकुओं ने 14 दिसंबर को अपहरण कर लिया था. हालांकि अभी तक एमवी रुएन की समुद्री यात्रा की क्षमता का आकलन किया जा रहा है और पोत पर लगभग 37,800 टन का माल लदा हुआ है. जिसकी कीमत करीब 10 लाख अमेरिकी डॉलर है. अब इस जहाज को सुरक्षित भारत लाया जाएगा. सेना द्वारा किये गए इस ऑपरेशन के बारे में विशेषज्ञों ने कहा कि पिछले लगभग सात सालों में सोमालिया के समुद्री डाकुओं से किसी जहाज को इस तरह से छुड़ाने का ये पहला अभियान है.

ये भी पढ़ें

ड्रोन से हुई थी डाकुओं की पुष्टि

यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में मालवाहक जहाजों पर बढ़ते हमलों के बाद रणनीतिक जलमार्गों पर निगरानी रखने के लिए नौसेना ने 10 से अधिक युद्धपोत तैनात किए हैं. नौसेना ने बताया कि आईएनएस कोलकाता ने बुधवार सुबह रुएन को रोका था जिससे ड्रोन के जरिए सशस्त्र समुद्री डाकुओं की मौजूदगी की पुष्टि कर ली गयी थी. आगे उन्होंने बताया कि डाकुओं ने ड्रोन को मार गिराया और भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर गोलीबारी शुरू कर दी.

समुद्री लुटेरों का आत्मसमर्पण

इसके बाद सी-17 विमान से मार्कोस कमांडो उतारा गया जिन्होंने जहाज को जब्त कर लिया और समुद्री डाकुओं को पकड़ लिया साथ ही रुएन के चालक दल के 17 सदस्यों को रिहा करा लिया गया. 40 घंटों तक चले इस ऑपरेशन में भारतीय नौसेना के लगातार दबाव और सुनियोजित कार्रवाई के कारण सोमालिया के सभी 35 समुद्री डाकुओं ने आत्मसमर्पण कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

22 साल का ये इंजीनियर तो बड़ा खिलाड़ी निकला, इस खेल में बना वर्ल्ड चैंपियन,… – भारत संपर्क| चेहरे की रंगत निखार देंगे ये 4 फेस पैक, अपनी स्किन टाइप के हिसाब से लगाएं| क्या ‘गुलाम’ बन जाएगा ब्रिटेन, बदल रही डेमोग्राफी…इस्लाम वाला कैसा खतरा? – भारत संपर्क| Ranbir Kapoor Superhit Movie: जब कटरीना कैफ ने शाहरुख की फिल्म के चक्कर में छोड़… – भारत संपर्क| Study concentration: पढ़ाई में नहीं लग रहा है मन… कुर्सी पर बैठते ही ऊबने लगते…