मोदी की गारंटी, चुनावी वादे को लेकर याद दिलाते हुए संगठन ने…- भारत संपर्क

0

मोदी की गारंटी, चुनावी वादे को लेकर याद दिलाते हुए संगठन ने साय सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर 27 सितबर को कलम बंद-काम बंद हड़ताल

कोरबा। छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रदेश के शासकीय सेवकों को मोदी की गारंटी के चुनाव में किए गए वादों को लेकर याद दिलाते हुए संगठन के लोगों ने कहा केन्द्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता, जुलाई 2019 से लंबित महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि की जीपीएफ खाते में समायोजन करने एवं मध्यप्रदेश की भांति 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण, चार स्तरीय समयमान वेतनमान, केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांगों को लेकर 27 सितबर को कलम बंद-काम बंद हड़ताल किया जाएगा। वही प्रेसवार्ता में संयोजक के आर डहरिया, प्रवक्ता ओम प्रकाश बघेल, महासचिव तरुण राठौर, कोषाध्यक्ष राम कपूर कुर्रे व अन्य मंच पर मौजूद रहे। वही संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को 27 सितबर को आहूत कलमबंद- कामबंद हड़ताल में शामिल होने अपील की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shreyas Iyer cried: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रो पड़े, इस एक्ट्रे… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर जिले के मरका पंडुम में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| ChatGPT से ये सभी काम करवाना है आसान, टाइम की होगी बचत – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क