लड़की देखने आए युवक और उसके दोस्त की दर्दनाक मौत, एक की…- भारत संपर्क

0
लड़की देखने आए युवक और उसके दोस्त की दर्दनाक मौत, एक की…- भारत संपर्क

टेकचंद कारडा

तखतपुर (गुनसरी)।
तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुनसरी में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां लड़की देखने आए युवक और उसके गांव के दोस्त की अलग-अलग कारणों से मौत हो गई। एक युवक की डेम में गिरने से मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त ने सदमे में आत्महत्या कर ली।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रानीगांव निवासी विजय मरकाम (33 वर्ष), पिता स्व. साधे लाल मरकाम, अपनी शादी के सिलसिले में 4 अप्रैल को तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम गुनसरी आया था। वह अपने पिता के साडू अशोक मरकाम के घर रुका हुआ था। रात के समय गांव के ही दोस्त होरीलाल गोंड़ के साथ वह डेम के पास बैठकर शराब पी रहा था। शराब पीने के बाद जब दोनों वापस लौट रहे थे, उसी दौरान होरीलाल का पैर फिसल गया और वह डेम में जा गिरा।

डेम में पानी नहीं था, लेकिन गिरने से होरीलाल को गंभीर चोंटें आईं, खासकर सिर में चोट लगने के कारण वह रातभर वहीं पड़ा रहा और उसकी मौत हो गई। सुबह जब विजय को इस बात की जानकारी मिली तो वह गहरे सदमे में चला गया। मानसिक रूप से टूट चुके विजय ने गांव से कुछ दूरी पर जाकर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में इस हृदयविदारक घटना से शोक की लहर दौड़ गई है।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

काव्या मारन के 39.25 करोड़ डूब गए! IPL 2025 में कर दिया घाटे का सौदा? – भारत संपर्क| लाल आतंक के अंत में सुरक्षा बलों की भूमिका सराहनीय – केंद्रीय गृह मंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: रामनवमी की शोभायात्रा में जमकर बवाल, पुलिस और भक्तों में हुई झड़प; हैरा… – भारत संपर्क| बिहार: 1.5 करोड़ के जेवर के साथ 7 चोर पकड़े, पलक झपकते साफ कर देते थे…| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष…- भारत संपर्क