शख्स ने मिर्ची और लहसुन को पीसने के लिए अपनाया ये तरीका, लोग बोले- ‘ये तरीका थोड़ा…

0
शख्स ने मिर्ची और लहसुन को पीसने के लिए अपनाया ये तरीका, लोग बोले- ‘ये तरीका थोड़ा…
शख्स ने मिर्ची और लहसुन को पीसने के लिए अपनाया ये तरीका, लोग बोले- 'ये तरीका थोड़ा कैजुअल नहीं है'

जुगाड़ का अनोखा वीडियो Image Credit source: Instagram

जुगाड़ के मामले में हम इंडियंस का कोई तोड़ नहीं है, हम लोग ऐसे-ऐसे जुगाड़ करते हैं, जिसे देखने के बाद लोग दंग रह जाते हैं. ऐसे लोगों के वीडियो जब कभी इंटरनेट पर आते हैं तो वह फौरन ही वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों भी सामने आया है. जहां एक बंदे ने लहसुन और मिर्च पिसने के लिए के लिए मिक्सी का नहीं बल्कि ट्रक का इस्तेमाल किया. जिसे देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है.

अक्सर अपने यहां के लोग चटनी पिसने के लिए मिक्सर ग्राइंडर या फिर सिल बट्टे का सहारा लेते हैं. जिससे उनकी चटनी अच्छी पिस जाए. हालांकि इसमें काफी मेहनत का करनी पड़ती है. लेकिन इन दिनों एक शख्स का वीडियो सामने आया है. जिसमें उसने चटनी पिसने के लिए ट्रक का सहारा लिया है. यही कारण है कि इस निंजा टेक्निक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स लहसुन और मिर्ची की चटनी पीसने के लिए एक प्लास्टिक की बोतल लेता है और उसमें लहसुन और मिर्ची भर देता है. जिसके बाद वो उसके ऊपर ट्रक के टायर को चढ़वा देता है. ऐसा दो-तीन बार करने के बाद बोतल में रखी लहसुन और मिर्ची पिस जाती है और उसकी चटनी बन जाती है.

इस वीडियो को इंस्टा पर altu.faltu नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ चटनी पीसने का ये तरीका थोड़ा कैजुअल नहीं है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ इस तरीके से खाने के लिए चटनी कौन पीसता है भाई.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ भाईसाहब ने इसे पीस तो लिया है लेकिन इसे अब निकेलगा कौन.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ इसको पीसने में जो खर्च आया होगा उतने में तो एक मिक्सी आ जाती है.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: SFI-AISA ने जारी किया साझा मैनिफेस्टो, NSUI और ABVP पर लगाया…| Hair Care: दादी-नानी के ये बातें रखें याद, बालों का झड़ना हो जाएगा कम| स्पेन के मैड्रिड में गैस रिसाव से विस्फोट, 25 लोग घायल, राहत-बचाव कार्य जारी – भारत संपर्क| शादी का झांसा देकर भाजपा पार्षद के बेटे ने युवती की लूट ली आबरू, एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: नए ब्लॉगर के लिए बड़ा काम का है ये जुगाड़, बिना पैसे हो जाएगा ट्राइपॉड…