शख्स ने ‘बाबूमोशाय’ स्टाइल में जलाया चूल्हा, लोग बोले- भाई ये कैसे कर दिया

0
शख्स ने ‘बाबूमोशाय’ स्टाइल में जलाया चूल्हा, लोग बोले- भाई ये कैसे कर दिया
शख्स ने 'बाबूमोशाय' स्टाइल में जलाया चूल्हा, लोग बोले- भाई ये कैसे कर दिया

बंदे ने खतरनाक तरीके से जलाया चूल्हा Image Credit source: Social Media

हम इंडियंस जुगाड़ के मामले में इतने तेज है कि अपना कोई भी काम बड़ी ही आसानी से कर लेते हैं. यही कारण है कि देसी जुगाड़ के वीडियो इंटरनेट की दुनिया में आते ही तेजी से वायरल हो जाते हैं. फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक एक बंदे ने गैस चूल्हा जलाने के लिए ऐसा काम किया. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप भी हैरान रह जाएंगे और बुरी तरीके से सोच में पड़ जाएंगे कि इस तरह की हरकत कौन करता है भाई?

अपने यहां किचन में एक्सपेरिमेंट उसी वक्त संभव है जब घर में मम्मी ना हो क्योंकि उनके रहते हुए हम किचन के किसी भी सामान को नहीं छू सकते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक बंदे ने मच्छर मारने वाले रैकेट से ऐसा काम किया. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है. दरअसल बंदे ने बिना माचिस और लाइटर के किचन की गैस जला दी. जिसे देखने के बाद लोग यहां काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहा है. शख्स की इस हरकत को देखने के बाद लोग सोच में पड़े हैं कि इनकी तारीफ की जाए या फिर हैरानी जताई जाई क्योंकि रील बनाने के लिए इस तरह का काम सही नहीं है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि रैकेट को चूल्हे के पास ले जाता है और बर्नर को ऑन कर देता है इसके बाद वो रैकेट के बटन को ऑन कर देता है. अब जैसे ही तार और बर्नर पर टच करता है, तो स्पार्क की वजह से चूल्हा जल जाता है और बंदे का काम आसानी से पूरा हो जाता है. वैसे देखा जाए तो घर में इस तरह का स्टंट करना काफी खतरनाक है क्योंकि यहां आपकी एक गलती और सारा खेल खत्म! यही कारण है कि लोग इस तरह का स्टंट ट्राई ना करने की सलाह दे रहे हैं.

इस वीडियो को इंस्टा पर @raxarmy07 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई ये तरीका काफी ज्यादा खतरनाक है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि ये कारनामा पक्का हॉस्टल बॉयज का होगा.’ एक अन्य ने लिखा कि अगर इस तरह का एक्सपेरिमेंट में घर में कर दूं तो मम्मी मुझे घर घुसने नहीं देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहलगाम की घटना के विरोध में बिलासपुर में सर्व हिंदू समाज ने…- भारत संपर्क| 28 मई से 5 जून तक होगा आयोजन, शंकराचार्य सुनाएंगे भविष्य…- भारत संपर्क| पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उगला जहर, कहा- भारत में खेलने… – भारत संपर्क| GSSSB Patwari Recruitment 2025: गुजरात में निकली 2,300 पटवारी पदों पर भर्ती,…| अवनीत कौर जैसे आउटफिट करें वार्डरोब में एड, गर्मी में मिलेगा कमाल लुक