Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…


नंगे हाथों से मधुमक्खियों को पकड़ाImage Credit source: Instagram/@patel_raju_beekeepar
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर इंटरनेट की पब्लिक को अपनी आंखों पर भरोसा करना मुश्किल हो गया है. दरअसल, वायरल क्लिप में एक व्यक्ति जिस तरह से अपने नंगे हाथों से खतरनाक मधमुक्खियों के साथ खेलता हुआ दिखाई दे रहा है, वो वाकई में हैरान करने वाला है.
वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में आप शख्स को एक बिल्डिंग की खिड़की के पास बैठा हुआ देख सकते हैं, जबकि बगल में ही मधुमक्खी का एक विशाल छत्ता लगा हुआ है. यह देखकर आप सोचेंगे कि मधुमक्खियां तो इस बंदे के चेहरे को फुलाकर रख देंगी. लेकिन ये क्या, बंदा नंगे हाथों से वो काम करना शुरू कर देता है, जिसे करने से पहले कोई भी हजार बार जरूर सोचेगा.
वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स बेखौफ होकर हाथों से ही मधुमक्खियों को पकड़ना शुरू कर देता है. फिर दोनों हाथों में उन्हें भरकर कैमरे की ओर दिखाता है, और फिर हवा में उछाल देता है. ये भी देखें: Viral: दुल्हन ने अंगूठी ढूंढने की रस्म जीतने के लिए लगाई ऐसी ताकत, दूल्हे का हाल देख डर गए लोग
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @patel_raju_beekeepar हैंडल से राजू पटेल नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो एक पेशेवर मधुमक्खीपालक हैं. वे अक्सर फॉलोअर्स के साथ ऐसे वीडियोज शेयर करते रहते हैं, जिनमें उन्हें खतरनाक मधुमक्खियों के साथ मजे से खेलते हुए देखा जा सकता है. ये भी देखें:Viral: वॉशिंग मशीन के साथ युवक ने किया ऐसा प्रयोग, देख भड़क गई पब्लिक
वीडियो पर आए नेटिजन्स के कमेंट भी काफी जोरदार हैं. एक यूजर ने लिखा, भाई खतरे में नहीं है, बल्कि भाई खुद एक खतरा है. दूसरे यूजर का कहना है, इसे कहते हैं मौत से खेलना. एक अन्य यूजर ने लिखा, कंटेंट ऐसा बनाओ कि कोई कॉपी न कर सके. एक और यूजर ने कमेंट किया, भाई यमराज के चाचा का लड़का है. ये भी देखें:Viral: बेंगलुरु में ऑटो वाले से पहले कहा था- हिंदी में बात कर, अब VIDEO बनाकर कन्नड़ में मांगी माफी