दोस्त के साथ शख्स ने किया गजब का मजाक, प्रैंक देख लोग बोले- किसी के साथ भी ना हो इतना…


फनी प्रैंक वीडियो Image Credit source: Social Media
दोस्तों के साथ अपनी अलग ही दुनिया होती है. ये रिश्ता ऐसा है, जिसमें इंसान सच में अपनी जिंदगी को जीता है. हालांकि इस रिश्ते में मजाक भी सबसे ज्यादा देखने को मिलता है और यही जिंदगी का फलसफा है. यही कारण है कि दोस्ती से जुड़े वीडियो भी लोगों के बीच काफी ज्यादा देखने को मिलते हैं. फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच देखने को मिला है. जहां एक दोस्त ने अपने दोस्त के साथ एक अलग ही मजाक किया है. जिसमें एक शख्स ने अपने दोस्तों के साथ ऐसा भद्दा मजाक किया कि वे डर के मारे कांप उठे .
कहते हैं कि जब दोस्त होते हैं तो मजाक-मस्ती चलते रहता है…वहीं कई दोस्त इतने ज्यादा मस्तीखोर होते हैं कि हर समय अपने दोस्तों के साथ प्रैंक करने के बारे में सोचते रहते हैं. अब सामने आई इस क्लिप को ही देख लीजिए जिसमें एक शख्स ने अपने दोस्त के साथ पूल में ऐसी मस्ती कि वे डर के मारे कांप उठे..! इस वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि ये वाकई भद्दा मजाक है.
यहां देखिए वीडियो
Boys will be boys 🦎
pic.twitter.com/1opGfYYFei— Science girl (@gunsnrosesgirl3) March 20, 2025
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो दोस्त मजे से स्विमिंग पूल में नहा रहे होते हैं. इसी दौरान उनके एक दोस्त को मस्ती सूझती है और वो उनके साथ प्रैंक करना करना शुरू कर देता है और ये प्रैंक ऐसा होता है. जिसे बंदा जीवनभर याद रखेगा. दरअसल एक लड़का पीछे आता है और पूल में नहा रहे बंदे की ऊंगली काट लेता है और उसके सामने एक टॉय क्रोकोडाइल रख देता है. जिसे देख सामने वाले बंदे की चीख निकल जाती है और वह डर के मारे स्विमिंग पूल से बाहर ही भाग जाता है और दीवार से होते हुए वह नीचे गिर जाता है
इस वीडियो को एक्स पर @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये दिखने में वाकई फनी लग रहा हो लेकिन ये काफी ज्यादा खतरनाक होता है. एक अन्य ने लिखा कि भगवान ऐसा दोस्त कभी किसी को ना दे.