दोस्त के साथ शख्स ने किया गजब का मजाक, प्रैंक देख लोग बोले- किसी के साथ भी ना हो इतना…

0
दोस्त के साथ शख्स ने किया गजब का मजाक, प्रैंक देख लोग बोले- किसी के साथ भी ना हो इतना…
दोस्त के साथ शख्स ने किया गजब का मजाक, प्रैंक देख लोग बोले- किसी के साथ भी ना हो इतना गंदा मजाक!

फनी प्रैंक वीडियो Image Credit source: Social Media

दोस्तों के साथ अपनी अलग ही दुनिया होती है. ये रिश्ता ऐसा है, जिसमें इंसान सच में अपनी जिंदगी को जीता है. हालांकि इस रिश्ते में मजाक भी सबसे ज्यादा देखने को मिलता है और यही जिंदगी का फलसफा है. यही कारण है कि दोस्ती से जुड़े वीडियो भी लोगों के बीच काफी ज्यादा देखने को मिलते हैं. फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच देखने को मिला है. जहां एक दोस्त ने अपने दोस्त के साथ एक अलग ही मजाक किया है. जिसमें एक शख्स ने अपने दोस्तों के साथ ऐसा भद्दा मजाक किया कि वे डर के मारे कांप उठे .

कहते हैं कि जब दोस्त होते हैं तो मजाक-मस्ती चलते रहता है…वहीं कई दोस्त इतने ज्यादा मस्तीखोर होते हैं कि हर समय अपने दोस्तों के साथ प्रैंक करने के बारे में सोचते रहते हैं. अब सामने आई इस क्लिप को ही देख लीजिए जिसमें एक शख्स ने अपने दोस्त के साथ पूल में ऐसी मस्ती कि वे डर के मारे कांप उठे..! इस वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि ये वाकई भद्दा मजाक है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो दोस्त मजे से स्विमिंग पूल में नहा रहे होते हैं. इसी दौरान उनके एक दोस्त को मस्ती सूझती है और वो उनके साथ प्रैंक करना करना शुरू कर देता है और ये प्रैंक ऐसा होता है. जिसे बंदा जीवनभर याद रखेगा. दरअसल एक लड़का पीछे आता है और पूल में नहा रहे बंदे की ऊंगली काट लेता है और उसके सामने एक टॉय क्रोकोडाइल रख देता है. जिसे देख सामने वाले बंदे की चीख निकल जाती है और वह डर के मारे स्विमिंग पूल से बाहर ही भाग जाता है और दीवार से होते हुए वह नीचे गिर जाता है

इस वीडियो को एक्स पर @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये दिखने में वाकई फनी लग रहा हो लेकिन ये काफी ज्यादा खतरनाक होता है. एक अन्य ने लिखा कि भगवान ऐसा दोस्त कभी किसी को ना दे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fitness: सिर्फ डंबल से कर सकते हैं फुल बॉडी वर्कआउट, यहां जानें कैसे| भारत को बड़ा झटका, पंत के बाद ये स्टार खिलाड़ी भी 5वें टेस्ट से बाहर, मेडिक… – भारत संपर्क| NEET अभ्यर्थियों की शिकायताें के समाधान के लिए समिति बनाने का निर्देश, दिल्ली…| 200 करोड़ी ‘Toxic’ के लिए ‘खून-पसीना’ बहा रहे हैं KGF स्टार यश, दिन रात एक कर… – भारत संपर्क| गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत, भूख से मरने वालों का भी कम नहीं आकड़ा – भारत संपर्क