चंद सेकंड में गाड़ी से टकरा गया विमान, चश्मदीद बोले भयानक था हादसा | plane crashes in… – भारत संपर्क

0
चंद सेकंड में गाड़ी से टकरा गया विमान, चश्मदीद बोले भयानक था हादसा | plane crashes in… – भारत संपर्क
चंद सेकंड में गाड़ी से टकरा गया विमान, चश्मदीद बोले- भयानक था हादसा

प्रतिकात्मक फोटो

शुक्रवार दोपहर को दक्षिण-पश्चिम फ्लोरिडा में एक बड़ा हादसा हो गया जब अंतरराज्यीय 75 पर एक छोटे विमान की आपातकालीन लैंडिंग के दौरान प्लेन एक वाहन से टकरा गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.

ये क्रेश लैंडिंग पाइन रिज रोड के एक्जिट के पास हुई. इस गलि को एलीगेटर एली के नाम से जाना जाता है. चश्मदीदों का कहना है कि ये हादसा काफी भयानक था. उन्होंने देखा कि प्लेन का एक पंख कैसे हवा में उड़ता हुआ आया और अपने साथ एक गाड़ी को उड़ा ले गया. ये बिल्कुल ऐसा अनुभव है जैसे आप मौत को छू कर निकले हों.

ये भी पढ़ें- दर्दनाक! विमान के उड़ान भरते ही यात्री के नाक-मुंह से निकलने लगा खून का फव्वारा, मिनटों में चली गई जान

विमान में पांच लोग सवार थे

हादसे वाले विमान की पहचान बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 जेट के रूप में हुई है. फ्लोरिडा के उड्डयन प्रशासन का कहना है कि दोपहर करीब 3:15 बजे दुर्घटना के समय विमान में पांच लोग सवार थे. विमान ने दोपहर लगभग 1 बजे कोलंबस में ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के एक हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. दुर्घटना के समय यह विमान नेपल्स में उतरने वाला था. एक पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध करते हुए टावर से संपर्क किया था और कहा था कि उनके दोनों इंजन खराब हो गए हैं. टावर से संपर्क टूट गया, और फिर हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने कुछ ही मील की दूरी पर धुंआ देखा. पांच में से तीन लोगों को बाहर निकाल लिया गया.

ये भी पढ़ें- सिंगापुर में भारतीय मूल के शख्स को जेलकिया था ये गुनाह

दो लोगों की मौत की पुष्टि

कोलियर काउंटी शेरिफ प्रशासन का कहना है कि दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है लेकिन अभी इस बात में असमंजस की स्थिती है कि ये दो लोग प्लेन से थे या फिर प्लेन से टकराने वाली कार से. फ्लाइटअवेयर विमान ट्रैकर के अनुसार, विमान को फोर्ट लॉडरडेल, फ्लोरिडा में हॉप-ए-जेट वर्ल्डवाइड चार्टर द्वारा संचालित किया गया था. दोपहर फोर्ट लॉडरडेल के लिए वापस उड़ान भरने के लिए निर्धारित किया गया था. फिलहाल पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क