कभी 0 पर आउट ना होने वाली खिलाड़ी ने जीता ICC का ये बड़ा अवॉर्ड, भारत से है ब… – भारत संपर्क
UAE की खिलाड़ी ने जीता ICC का ये बड़ा अवॉर्ड. (फोटो- Sameera Peiris / Getty Images)
इन दिनों क्रिकेट जगत में ICC अवॉर्ड्स की धूम मची हुई है. ICC एक के बाद एक अवॉर्ड जारी कर रहा है. अब UAE की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान को ICC से खास इनाम मिला है. UAE की महिला टीम की कमान संभालने वाली ईशा ओझा ‘आईसीसी विमेंस एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ (ICC Women’s Associate Cricketer of the Year) चुनी गई हैं. ICC ने रविवार को यूएई की महिला खिलाड़ी को खास इनाम देते हुए ये बड़ा ऐलान किया.
ICC ने की ईशा की तारीफ
ईशा को आईसीसी विमेंस एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड देने पर ICC ने भी खुशी जाहिर की. आईसीसी ने सोशल मीडिया पर ईशा की तस्वीर शेयर की और अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘पूरे 2024 में एक प्रमुख शक्ति, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की ऑल-एक्शन कप्तान ईशा ओझा को ICC महिला एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ताज पहनाया गया है’.
A dominant force throughout 2024, the United Arab Emirates all-action captain Esha Oza has been crowned ICC Womens Associate Cricketer of the Year 👊 pic.twitter.com/E4M4eRNmvW
— ICC (@ICC) January 26, 2025
2024 में टी-20I में ठोके 700 से ज्यादा रन, शतक भी लगाया
ईशा ओझा UAE की प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं. UAE की टीम में उन पर कप्तानी के अलावा गेंदबाजी और बल्लेबाजी का भी जिम्मा है. ईशा ऑल राउंडर की भूमिका में नजर आती हैं. साल 2024 में इस महिला क्रिकेटर ने टी-20 इंटरनेशनल में जकर धमाल मचाया. इस दौरान उन्होंने 20 टी-20 मैचों में 700 से ज्यादा रन (711) बना डाले. उनका स्ट्राइक रेट 111 से ज्यादा का रहा. जबकि बैटिंग औसत 41.82 का है. 2024 में उन्होंने 4 हाफ सेंचुरी और एक शतक बनाया. उनका हाईएस्ट स्कोर 114 रन है और उन्होंने 16 विकेट भी चटकाए. उनके ओवरऑल टी-20I करियर की बात करें तो ईशा ने अब तक 88 मैचों की 86 पारियों में 2347 रन बनाए हैं. उनके नाम 10 हाफ सेंचुरी और तीन शतक दर्ज है. इस फॉर्मेट में उनकी सबसे लंबी पारी नाबाद 158 रन है. इसके अलावा उन्होंने 64 विकेट भी झटके हैं.
भारत से नाता, कभी 0 पर नहीं हुईं आउट
ईशा ओझा का नाता भारत से भी है. वह मूल रूप से भारत की हैं. उनका जन्म भारत की धरती पर ही हुआ है. 8 जनवरी 1988 को जन्मीं ईशा ओझा अब 27 साल की हो चुकी हैं. उनके बारे में आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि ईशा टी-20 इंटरनेशनल में कभी भी 0 पर आउट नहीं हुई हैं, जबकि उन्होंने 88 मैच खेले हैं.