पुलिसवाला काट रहा था गाड़ी का चालान, बंदे ने वीडियो बनाकर दिखाई ऐसी चीज, उल्टा लगी…
पुलिसवाला काट रहा था चालान उल्टा उसी के साथ चालान
आज के समय में दिल्ली में रहना और अपनी गाड़ी को लेकर सड़क पर निकलना किसी चैलेंज से कम नहीं है. अगर यहां बात प्रदूषण की जाए तो उसका लेवल गजब का है. यहां की सरकार प्रदूषण से बचने के लिए तरह-तरह के रास्ते अपनाती है. लेकिन इसमें पिसना आम लोगों को ही पड़ता है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक शख्स ने ट्रैफिक पुलिस को वीडियो बनाकर अच्छा सबक सिखाया, जिसे वो अब जीवनभर याद रखेंगा.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी गाड़ी से जा रहा होता है. अब इसी दौरान कुछ ऐसा होता है कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसे बीच सड़क पर ही रोक लेता है और चालान काटने की बात करने लगता है. पुलिस की बात से बंदा बुरी तरीके भड़क जाता है और उसी की क्लास लेना शुरू कर देता है. जिसके बाद एक हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है. जिससे पुलिसकर्मी की हालत एकदम पतली हो जाती है.
यहां देखिए वीडियो
डीजल कार का ट्रैफिक दीवान जी करने जा रहे थे चालान, हो गया उल्टा बायाना !!
उनकी खुद की गाड़ियों में निकली अनेकों कमियां !!
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल !!
कार चालक में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल !!#ViralVideos #UPPolice pic.twitter.com/kb08lbNKV3— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) January 13, 2025
क्लिप में नजर आ रहा है कि पुलिसवाले गाड़ी वाले का चालान करने लगता है, जिस पर वो उससे उसका लाइसेंस मांगने लगता है. इसके बाद पुलिस वाला कहता है कि 9 फरवरी से डीजल की गाड़ियों को बैन कर दिया गया है और अब उसका गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाता है. इसके बाद बंदा उतरता है और सामने खड़ी पुलिस की गाड़ियों को दिखाने लगता है. जिसमें ब्लैक फिल्म लगी होती है और उस गाड़ी की अन्य कमी को उजागर करता है. जिसके बाद एक दूसरा ट्रैफिक पुलिस कर्मी आता है और मामले को शांत करते हुए उसे जाने के लिए कहता है.
इस वीडियो को एक्स पर @ManojSh28986262 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ जनता जागरूक है तहे दिल से धन्यवाद इन कले शीशे के चलान होने चाहिए.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ बंदे ने पुलिसवाले का सही इलाज कर दिया.’