‘फेम ताकत ने उसे बदल दिया’…विराट कोहली पर पुराने टीममेट का विस्फोटक बयान … – भारत संपर्क

0
‘फेम ताकत ने उसे बदल दिया’…विराट कोहली पर पुराने टीममेट का विस्फोटक बयान … – भारत संपर्क

कोहली को लेकर अमित मिश्रा ने कई तरह की बातें कहीं.Image Credit source: AFP
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने बल्ले से कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. अपनी कप्तानी से टीम को इंडिया को ऊंचाईयों पर पहुंचाया है. टीम इंडिया में फिटनेस की क्रांति लेकर आए. जहां इन सबके लिए हमेशा ही कोहली की तारीफ होती रही है तो वहीं अक्सर कोहली के आलोचक उनके बर्ताव को लेकर सवाल खड़े करते रहे हैं. मैदान से लेकर ड्रेसिंग रूम के अंदर तक कोहली के तरीकों पर सवाल उठाते रहे हैं. मीडिया में अक्सर कई रिपोर्ट्स ऐसी भी आती रही हैं कि कप्तानी के दिनों में वो आसानी से युवा खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध नहीं रहते थे क्योंकि उनका व्यवहार शुरुआती दिनों से काफी बदल गया था. अब उनके साथ लंबे समय तक क्रिकेट खेलने वाले टीम इंडिया के ही एक पूर्व क्रिकेटर ने भी खुलेआम ये बातें कही हैं.
भारतीय टीम और घरेलू क्रिकेट में दिल्ली क्रिकेट टीम में विराट कोहली और अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा एक साथ कई मैच खेले. कोहली से काफी सीनियर होने के नाते मिश्रा उन्हें शुरुआती दिनों से जानते हैं. ऐसे में छोटी उम्र के विराट और सुपरस्टार बल्लेबाज-कप्तान किंग कोहली’ के फर्क को उन्होंने करीब से देखा है. इसी फर्क के बारे में उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर अपनी बातें रखीं.
रोहित शुरू से आज तक एक जैसे
एक यूट्यूब चैलन पर दिए इंटरव्यू में अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी और बर्ताव के अंतर के बारे में बात की. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपने ज्यादा करीब बताया और कहा कि उनकी सबसे अच्छी खासियत ये है कि वो करियर की शुरुआत में जैसे थे, इतने बड़े बल्लेबाज और सफल कप्तान बनने के बाद भी वैसे ही हैं. मिश्रा ने कहा कि यही कारण है कि जूनियर खिलाड़ी हों या पूर्व खिलाड़ी, वो सब रोहित के इतने करीब रहते हैं क्योंकि वो सबको एक तरह मानते हैं.
‘कोहली बहुत बदल गए’
बात जब विराट कोहली की हुई तो मिश्रा ने बिना किसी संकोच के कहा कि ये बात टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को लेकर नहीं कही जा सकती क्योंकि वो काफी बदल गए हैं. मिश्रा ने कहा कि वो कोहली को तब से जानते हैं, जब वो 12-13 साल के हुआ करते थे और समोसा-पिज्जा खाने पसंद करते थे. मिश्रा ने कहा कि उस वक्त के ‘चीकू’ और आज के कोहली में बड़ा फर्क है और उनकी कोहली से बातचीत अब लगभग नहीं होती. 41 साल के लेग स्पिनर ने कहा कि इसके पीछे ‘फेम’ और ‘ताकत’ बड़ी वजह है क्योंकि उस वक्त वो कप्तान बन गए थे और जब ताकत आती है तो ऐसा लगता है कि कोई सिर्फ मतलब के लिए उनके पास आ रहा है.

Amit Mishra said “Rohit Sharma is same since the Day 1 meanwhile Virat Kohli changed alot after getting fame, power and captaincy” pic.twitter.com/zmo2kzIkuP
— i. (@ArrestPandya) July 15, 2024

टीम इंडिया में वापसी पर नहीं दिया जवाब
मिश्रा ने साथ ही टीम इंडिया से अपने बाहर होने के लिए भी विराट को दोष दिया और कहा कि उन्हें कभी भी कप्तान की ओर से साफ संदेश नहीं मिला. उन्होंने 2017 का जिक्र किया और कहा कि एक सीरीज से ठीक पहले वो चोटिल हो गए थे और टीम से बाहर हो गए थे, जिसके बाद उन्हें डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलने को कहा गया. दिल्ली और हरियाणा के लिए खेल चुके दिग्गज लेग स्पिनर ने बताया कि बाद में उन्होंने एक सेलेक्टर से बात की तो वापसी को लेकर कुछ भी स्पष्ट संदेश नहीं दिया गया, जिसके बाद उन्होंने कोहली से अपने भविष्य को लेकर पूछा तो कप्तान ने कहा कि वो जल्द ही बताएंगे लेकिन फिर कभी उन्होंने जवाब नहीं दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिंगल विंडो सिस्टम से उद्योगों से जुड़ी सुविधाओं का अब एक ही प्लेटफार्म पर मिलेगा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| कोई नहीं कर पाएगा आपका Gmail लॉगिन, बस करना होगा ये छोटा सा काम | google Gmail… – भारत संपर्क| खाना खाने के तुरंत बाद लग जाती है भूख? एक्सपर्ट से जानिए कैसे करें कंट्रोल | how…| Bhadohi crime news business family ordered goods online lucknow stf police … – भारत संपर्क| भारतीय खिलाड़ी ने पढ़ाई के लिए छोड़ा खेल, पेरिस ओलंपिक में रचा था इतिहास | … – भारत संपर्क