सरकार के मास्टरस्ट्रोक से कम हुई iPhone की कीमत, ये है नई प्राइस | iPhone price… – भारत संपर्क

0
सरकार के मास्टरस्ट्रोक से कम हुई iPhone की कीमत, ये है नई प्राइस | iPhone price… – भारत संपर्क
सरकार के मास्टरस्ट्रोक से कम हुई iPhone की कीमत, ये है नई प्राइस

आईफोन डिस्‍काउंट

23 जुलाई को मोदी 3.0 सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए आम बजट पेश किया. इस बजट में सरकार ने ऐसा मास्टरस्ट्रोक मारा कि एप्पल के आईफोन की कीमत अपने आप 4 फीसदी तक कम हो गई.

अब आप सोच रहे होंगे कि बजट में ऐसा क्या हुआ कि आईफोन की कीमतों में 4 फीसदी तक की कमी आ गई. तो जनाब आपको बता दें सरकार ने इस आम बजट में इलेक्ट्रिक गैजेट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी 20 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दी है, जिसके बाद आईफोन के लेटेस्ट मॉडल की कीमतों में 4 फीसदी की कमी आई है.

iPhone Pro और Max मॉडल हुए 5100 रुपए

एपल ने पहली बार आईफोन के सभी प्रो मॉडलों की कीमतें 3-4% घटा दी हैं. कंपनी ने ग्राहकों तक बजट में आयात शुल्क 20% से घटाकर 15% किए जाने का फायदा पहुंचाया है. यह कटौती 300 रुपए से शुरू होगी. प्रो या प्रो मैक्स मॉडल खरीदने पर 5, 100 से लेकर 6,000 रुपए तक बचत होगी. मेड-इन-इंडिया आईफोन 13, 14 और 15 के दाम भी 3,000 रुपए घटाए गए हैं, जबकि आईफोन एसई 2,300 रुपए सस्ता हुआ है.

ये भी पढ़ें

एपल आम तौर पर प्रो मॉडल की नई पीढ़ी बाजार में लॉन्च करने के बाद पुराना मॉडल बंद कर देती है. सिर्फ पुराने प्रो मॉडल पर डीलर और रीसेलर डिस्काउंट देते हैं. भारत में आईफोन की बिक्री बढ़ रही, जबकि चीन में घट रही है. 2023-24 में एपल की भारत में बिक्री 33% बढ़कर 67 हजार करोड़ की रही थी. इस साल अप्रैल- जून में कंपनी ने यहां से रिकॉर्ड 32 हजार करोड़ का निर्यात किया.

चीन की टॉप-5 स्मार्टफोन कंपनी से आईफोन बाहर

चीन में एपल के आईफोन को लोकप्रियता बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा है. रिटेलर्स द्वारा भारी छूट देने के बावजूद चीन में आईफोन की बिक्री घटी है. आईफोन अब चीन के टॉप-5 स्मार्टफोन की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. आईफोन को हुआवे जैसे चीनी ब्रांड्स से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है. मार्केट रिसर्च फर्म कैनालिस के मुताबिक, बीती तिमाही आईफोन के चीन शिपमेंट में 4% गिरावट आई, वहीं काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक यह गिरावट 5.7% रही.

4 साल में ऐसा पहली बार है कि एपल चीन के मार्केट में टॉप-5 से बाहर हुई है. चीन में आईफोन की कमजोर डिमांड की वजह से मार्च तिमाही में एपल की आय में 10% गिरावट आई थी. जनवरी-मार्च तिमाही में चाइनीज स्मार्टफोन मार्केट में आईफोन की बिक्री 19% घट गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ देश में…- भारत संपर्क| टेस्ट कप्तान बनते ही फेल हुए शुभमन गिल, इंडिया ए के बॉलर ने 3 गेंदों में बो… – भारत संपर्क| Vat Savitri Wishes 2025: इन संदेशों को भेज सुहागिनों को दें वट सावित्री व्रत की…| नीति आयोग की बैठक में दिखी आत्मीयता: जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पति की शराब की लत से परेशान पत्नी ने गूगल पर सर्च कर बनाया…- भारत संपर्क