100 साल पुरानी इस किताब की कीमत है 11 करोड़ रुपये, खरीदने के लिए प्राइवेट प्लेन से…

0
100 साल पुरानी इस किताब की कीमत है 11 करोड़ रुपये, खरीदने के लिए प्राइवेट प्लेन से…
100 साल पुरानी इस किताब की कीमत है 11 करोड़ रुपये, खरीदने के लिए प्राइवेट प्लेन से गया था शख्स

शख्स ने खरीदी 11 करोड़ की किताब (फोटो: Instagram/russellbrunson)

आजकल की दुनिया भले ही अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताती है, लेकिन दुनिया में आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं, सोशल मीडिया पर समय गंवाने के बजाय किताबें पढ़ने का शौक रखते हैं. ऐसे में वो जहां भी जाते हैं, अगर कोई किताब पसंद आ जाए तो तुरंत ही उसे खरीद भी लेते हैं, भले ही उसकी कीमत ज्यादा ही क्यों न हो, पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ किताबें ऐसी भी हैं, जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों में है? जी हां, आजकल ऐसी ही एक किताब और उसका खरीदार चर्चा में हैं.

दरअसल, ये किताब एक ऐतिहासिक किताब है, जो 100 साल पुरानी है. इसे अमेरिकी लेखक नेपोलियन हिल ने साल 1925 में लिखा था, जिसका नाम ‘द लॉ ऑफ सक्सेस’ है. अमेरिका के इडाहो के रहने वाले रसेल ब्रनसन ने इस किताब का पहला एडिशन खरीदा है, जिसकी खास बात ये है कि इसपर नेपोलियन का सिग्नेचर था. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, रसेल बताते हैं कि जब उन्होंने इस किताब को ऑनलाइन बिकते देखा तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने इसे खरीदने का मन बना लिया.

एक महीने करनी पड़ी थी मोल-तोल

चूंकि इस किताब की कीमत 1.5 मिलियन डॉलर यानी 11 करोड़ रुपये से भी अधिक रखी गई थी, ऐसे में इसे खरीदना इतना आसान नहीं था. रसेल बताते हैं कि करीब एक महीने तक उन्होंने इसके विक्रेता से मोल-तोल किया और तब जाकर कहीं बात बन पाई, लेकिन इस दौरान उन्हें अपनी पत्नी को भी मनाना पड़ा, क्योंकि वो इतनी महंगी किताब खरीदने के पक्ष में नहीं थी. हालांकि रसेल बाद में अपनी पत्नी को भी मनाने में कामयाब रहे और आखिरकार किताब को खरीद ही लिया.

ये भी पढ़ें

इस वजह से प्राइवेट प्लेन से लाए किताब

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेशे से बिजनेसमैन रसेल ने इस किताब समेत नेपोलियन हिल की लिखी और भी कई किताबों को खरीदा है और इसके लिए उन्होंने 18 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है. सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि वो इन किताबों को प्राइवेट प्लेन से लेकर घर आए थे, क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि इतनी महंगी किताब को धूल-मिट्टी का सामना करना पड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GT vs RR IPL Match Result: सुदर्शन और कृष्णा के आगे राजस्थान की बोलती बंद, … – भारत संपर्क| पंजाब में NEP 2020 का विरोध तेज, शिक्षकों और छात्रों ने लगाया ये आरोप| विशेष लेख : कभी था नक्सलगढ़, अब बन रहा विकास का गढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिगड़ गए एकता कपूर से राम कपूर के रिश्ते? एक्टर की बीवी ने बताई सच्चाई – भारत संपर्क| *धर्मांतरण विवाद में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन कलः जशपुर में प्रिंसिपल की…- भारत संपर्क