अवैध संबंधों के चलते की गई थी पुजारी की हत्या, मुख्य आरोपी…- भारत संपर्क

0
अवैध संबंधों के चलते की गई थी पुजारी की हत्या, मुख्य आरोपी…- भारत संपर्क

तखतपुर थाना क्षेत्र के निगार बंद परसकांपा स्थित पाठ बाबा मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या की गुत्थी को पुलिस ने एक ही दिन में सुलझा लिया और सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मंदिर में 30 वर्षीय मंदिर का पुजारी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू मंदिर में रहकर ही पूजा अर्चना किया करता था। हर दिन की तरह रविवार भी उसकी मां सुबह 6:00 बजे उसे चाय देने पहुंची तो देखा कि मंदिर परिसर में रक्त रंजित उसकी लाश पड़ी है।यह देखकर उनकी चीख निकल गई । बाद में लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि किसी ने बड़े ही बेरहमी से पुजारी जागेश्वर पाठक की हत्या की है। इससे पुलिस को समझ में आया कि किसी के साथ उसकी बहुत ही गहरी रंजिश रही होगी। इसी बिंदु पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई । हत्यारो ने पुजारी की धारदार हथियारों से हत्या की थी। मौके पर डॉग एस्कॉर्ट, एफएसएल की टीम ने जांच शुरू की। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि मंदिर के सामने स्थित मंदिर के खेत में अधिया में काम करने वाले सब्जी विक्रेता सुरेश धुरी की पत्नी के साथ पुजारी का अवैध संबंध हो गया था। इसे लेकर सुरेश धुरी और पुजारी जागेश्वर पाठक के बीच कई बार विवाद भी हुआ। इसी नाजायज संबंध की वजह से ही सुरेश धुरी की पत्नी और उसका तलाक भी हो गया था ।इसी कारण से सुरेश धुरी पुजारी से रंजिश रखता था और काफी दिनों से उससे बदला लेने की फिराक में था।

मुख्य आरोपी

मंदिर की जमीन पर सुरेश धुरी और उसकी पत्नी खेती करते थे। इसी दौरान सुरेश धुरी की पत्नी के साथ पुजारी का अवैध संबंध बन गया। सुरेश ने अपनी पत्नी को पुजारी के साथ मिलने जुलने को मना किया लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ और उल्टे उसकी पत्नी उसे ही छोड़कर अपने दो बच्चों के साथ अलग रहने लगी, जहां पुजारी का आना जाना था। 29 अगस्त को भी पुजारी महिला के घर गया था। बताते हैं 30 अगस्त को भी पुजारी महिला से मिलने गया था लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला।

पुजारी मंदिर में ही सोता था। शनिवार रात भी वह मंदिर के कमरे में सो रहा था , इसी दौरान सुरेश धुरी अपने चार रिश्तेदारों के साथ वहां पहुंचा और हत्या की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान हत्यारा पुजारी का मोबाइल भी अपने साथ ले गया। हत्यारे का मोबाइल लोकेशन बोदरी चकरभाठा में मिला, जिसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। इधर पुलिस को मोबाइल सीडीआर में पुजारी और सुरेश धुरी की पत्नी के बीच बातचीत की जानकारी मिली , जिससे पुलिस का शक और गहरा गया। घटनास्थल पर एक हत्यारे की चप्पल भी छूट गई थी यह भी पुलिस के लिए सूत्र बना।

घटना वाली रात सुरेश धुरी अपने 4 साथियों के साथ पूजा करने के बहाने मंदिर पहुंचा और पुजारी को बाहर बुलाया। इस दौरान इन लोगों ने आसपास मौजूद ईंट और सस्पेंशन पाइप, चाकू आदि से वार कर पुजारी की हत्या की और फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है , जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। मुख्य आरोपी सुरेश धुरी भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस महीने से उपभोक्ताओं को लगेगा बिजली का झटका , सितंबर से…- भारत संपर्क| चीन में भारत ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, SCO घोषणापत्र में एक सुर में पहलगाम… – भारत संपर्क| Box Office: ‘परमसुंदरी’ छोड़िए, इस फिल्म ने 5 दिनों में निकाला आधे से ज्यादा… – भारत संपर्क| Supreme Court Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट में निकली वैकेंसी, सैलरी 67700…| दोस्त की बहन से हुआ प्यार… तो भाई ने बनाया शिकार, प्रेमी के टुकड़े कर गंग… – भारत संपर्क