400 साल पुराने राम मंदिर में गांववालों को आने नहीं दे रहा पुजारी, हैरान कर … – भारत संपर्क

0
400 साल पुराने राम मंदिर में गांववालों को आने नहीं दे रहा पुजारी, हैरान कर … – भारत संपर्क

गांववालों ने मंदिर के पुजारी की शिकायत कलेक्टर से की है.
मध्य प्रदेश के उज्जैन के कड़ोदिया में भगवान श्री राम का मंदिर है. यह मंदिर लगभग 400 साल पुराना है. इस मंदिर के पुजारी ने गांववालों के प्रवेश पर लगभग दो महीने से रोक लगा दी है. गांववालों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह का कहना है कि गांववाले इस समस्या को लेकर मुझसे मिले हैं. उन्होंने मुझे एक आवेदन भी दिया है. इस मामले की जांच के लिए मैंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है.
कलेक्टर को शिकायत करने पहुंचे रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कड़ोदिया में भगवान श्री राम का मंदिर है. इस मंदिर में सालों से पुजारी अशोक दास भगवान का पूजन करते आ रहे हैं. मंदिर पुराना है, इसलिए गांववाले इसका पुनर्निर्माण चाहते हैं. लेकिन मंदिर के पुजारी अशोक दास इसके खिलाफ हैं. स्थिति ऐसी है कि पिछले दो महीने से गांववालों का मंदिर में प्रवेश ही वर्जित है.
मंदिर के बाहर खड़े गांववाले
गांववालों ने बताया कि मंदिर में नियमित भगवान का पूजन-अर्चन और आरती होती है. लेकिन यह सब बंद दरवाजे के बीच होता है. लोग मंदिर पहुंचते तो हैं, लेकिन उन्हें भगवान के दर्शन नहीं होते. वह सिर्फ मंदिर के गेट पर खड़े होकर भगवान की आरती सुनते हैं. मंदिर के द्वार पर ही माथा टेककर वापस लौट जाते हैं.
कुछ ऐसी है मंदिर की स्थिति
लगभग 400 वर्ष पुराने इस मंदिर की दीवारें कच्ची हैं. मंदिर का ऊपरी भाग भी जर्जर हो चुका है, जो कि कभी भी गिर सकता है. बारिश के मौसम में भगवान श्री राम की प्रतिमा पर पानी तक टपकता है. मंदिर को लेकर ग्रामीणों में गहरी आस्था है. गांववालों का कहना है कि हमारे आराध्य का मंदिर भव्य होना चाहिए, इसीलिए पुनर्निर्माण चाहते हैं.
कुछ इस हाल में है राम मंदिर
लगभग 50 गांववालों ने पुजारी अशोक दास की शिकायत कलेक्टर से की है. इसको लेकर उन्हें एक ज्ञापन भी दिया है. गांववालों ने कलेक्टर को बताया कि मंदिर की लगभग 50 बीघा जमीन है. पुजारी का परिवार इस भूमि का उपयोग करता ही है, लेकिन मंदिर परिसर को भी उन्होंने अपने घर की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर कामारिमा पोसकट में लगाया गया…- भारत संपर्क| WhatsApp पर देखें Instagram Reels, नीला गोला कर देगा ये ख्वाहिश पूरी – भारत संपर्क| मध्य प्रदेश का प्राणपुर, साबरवानी और लाडपुरा खास बना देश का ‘सर्वश्रेष्ठ पर… – भारत संपर्क| ‘बैजबॉल’ से पहली इंग्लैंड की उड़ी धज्जियां, ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर में हराकर… – भारत संपर्क| *Breaking jashpur:- कमिश्नर ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य को किया…- भारत संपर्क