जिस प्राइवेट कंपनी में अरविंद केजरीवाल ने की थी नौकरी, आज ये…- भारत संपर्क

0
जिस प्राइवेट कंपनी में अरविंद केजरीवाल ने की थी नौकरी, आज ये…- भारत संपर्क
जिस प्राइवेट कंपनी में अरविंद केजरीवाल ने की थी नौकरी, आज ये है उसकी हालत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

21 मार्च 2024, दिन गुरुवार. इस दिन इतिहास के पन्नों में एक नया अध्याय जुड़ गया. उसमें कौन हीरो बनेगा और किसे विलेन बनाया जाएगा. यह कोर्ट तय करेगा, लेकिन आज हम यह बताएंगे कि अरविंद केजरीवाल अपने शुरुआती दिनों में जिस कंपनी में काम करते थे. आज उसकी हालत क्या है? पिछले एक साल में उसने निवेशकों को कितना रिटर्न दिया है. आइए एक-एक कर जानते हैं.

कहां की नौकरी?

राजनीति में आने से पहले केजरीवाल सरकारी नौकरी करते थे. उससे पहले वह एक प्राइवेट नौकरी में भी कुछ दिनों तक काम किए थे. बता दें कि हरियाणा के हिसार और सोनीपत से स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद केजरीवाल ने 1985 में आईआईटी जेईई एग्जाम दिया और देशभर में 563वीं रैंकिंग हासिल की. उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और साल 1989 में बीटेक की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने 1989 में जमशेदपुर में टाटा स्टील में नौकरी की, लेकिन बाद में उन्होंने सिविल सर्विसेज की परीक्षा के लिए नौकरी से छुट्टी ले ली और सरकारी सर्वेंट बन गए.

ये भी पढ़ें

आज क्या है हालत?

जिस कंपनी में अरविंद केजरीवाल काम करते थे, उसका नाम टाटा स्टील था. उसने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 44% (21 दिसंबर बाजार बंद के मुताबिक) से भी अधिक का रिटर्न दिया है. यह शेयर अभी भी तेजी से आगे भाग रहा है. बता दें कि भारत में सबसे अधिक स्टील प्रोडक्शन करने के तौर पर इस कंपनी का नाम लिया जाता है. इसके एक शेयर की कीमत 21 दिसंबर को बाजार बंद होने के वक्त 151.45 रुपए थी. एक्सपर्ट मानते हैं कि यह कंपनी आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET PG 2024 परीक्षा जल्द होगी, जानें NBE अध्यक्ष ने क्या बताई डेट | NEET PG…| भारतीयों का फेवरेट सरसों का तेल अमेरिका में है बैन, जानें ऐसा क्यों? | Why…| Bigg Boss OTT 3: तुम एल्विश यादव को लड़कियों से….लव के बारे में ये क्या बोल गए… – भारत संपर्क| नीलोफर बनी निकिता, रहमान बना हीरालाल…इंदौर में 20 मुसलमानों की हुई घर वाप… – भारत संपर्क| Raigarh News: मां मंगला की बस ने बाइक सवार तीन लोगों को लिया चपटे…- भारत संपर्क