बिहार में नहीं थम रहा पुल गिरने का सिलसिला! अब तेजस्वी यादव के क्षेत्र में…

0
बिहार में नहीं थम रहा पुल गिरने का सिलसिला! अब तेजस्वी यादव के क्षेत्र में…
बिहार में नहीं थम रहा पुल गिरने का सिलसिला! अब तेजस्वी यादव के क्षेत्र में हुआ हादसा

बिहार के वैशाली में पुल गिरा

खबर बिहार के वैशाली से है जहां पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र के राघोपुर में 20 साल पूर्व बना ईंट का कच्चा पुल गंगा के तेज पानी के बहाव के कारण अचानक गिर गया. पुल के गिरने से कई गांव के सैकड़ों लोगों का मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है. लोगों को पुल टूटने की वजह से काफी परेशानी हो रही है. अब वह मुख्यालय तक जाने के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं.

वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी पंचायत विद्यालय के पास 20 साल पहले बने ईंट का पुल गंगा नदी के तेज बहाव के कारण गिर गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार पुल शुक्रवार की रात में गिरा है. पुल गिरने के कारण राघोपुर प्रखंड मुख्यालय से राघोपुर पूर्वी और पश्चिमी पंचायत के करीब एक दर्जन वार्ड का संपर्क टूट गया है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगों की मानें तो 20 साल पूर्व बना पुल पूरी तरह जर्जर हो चुका था. पुल पर फिलहाल भारी वाहनों पर भी रोक लगी हुई थी. जबकि पैदल और बाइक से पुल से लोग आवागमन करते थे. जानकारी के अनुसार राघोपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 5,6,9,10,12 और राघोपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 8,9,10,11,12 का संपर्क टूट गया है. जिसके कारण करीब दो पंचायत के 20 हजार लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया.

बाढ़ के पानी में किसी तरह लोग जान जोखिम में डालकर एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने को मजबूर हैं. गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण दियरा इलाके में पानी फैल रहा है. मालूम हो कि पहले भी बिहार के कई जिले में बने पुल नदी में भरभराकर गिर चुके हैं. टूटा पुल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shreyas Iyer cried: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रो पड़े, इस एक्ट्रे… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर जिले के मरका पंडुम में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| ChatGPT से ये सभी काम करवाना है आसान, टाइम की होगी बचत – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क