जूता चुराई की रस्म बनी बवाल की वजह – दूल्हा बोला “नहीं चाहिए…- भारत संपर्क

0
जूता चुराई की रस्म बनी बवाल की वजह – दूल्हा बोला “नहीं चाहिए…- भारत संपर्क
दूल्हा

देहरादून उत्तर प्रदेश । फिल्मों का अंधानुकरण किस तरह की समस्या खड़ी करती है यह एक निकाह में नजर आया। दूल्हे की जूता चुराई की रस्म किसी परंपराओं में नहीं थी। फिल्मों ने इसे लोकप्रियता दिलाई। हिंदू विवाह के बाद यह अब मुस्लिम निकाह का भी हिस्सा बनता जा रहा है और इसी वजह से इतना बवाल हुआ कि दुल्हन पक्ष ने बारात को बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई की। और अब दूल्हा, दुल्हन को ले जाने को तैयार नहीं ।

शादी की खुशियों के बीच उस वक्त हंगामा मच गया जब जूता चुराई की रस्म पर ₹50,000 की मांग को लेकर विवाद खड़ा हो गया। देहरादून से आई बारात के दूल्हे साबिर की साली ने रस्म के तहत ₹50,000 की मांग की, लेकिन दूल्हा केवल ₹5,000 देने को तैयार था।

मोलभाव के इस सिलसिले ने तब तूल पकड़ा जब किसी ने दूल्हे को “भिखारी” कह दिया। इससे नाराज होकर दूल्हे ने दुल्हन को साथ ले जाने से साफ इनकार कर दिया।

दूल्हे के भाई का सर फोड़ा

मामला इतना बढ़ गया कि दुल्हन पक्ष ने बारात को ही बंधक बना लिया और दूल्हे के परिजनों से जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है कि दूल्हे के पापा, चाचा, फूफा और जीजा को बुरी तरह पीटा गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बारातियों को मुक्त कराया। फिलहाल दूल्हा थाने में बैठकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करा रहा है।

दुल्हन अब बारात के साथ जाएगी या नहीं – इसका फैसला अब थाने की रिपोर्ट और पारिवारिक बातचीत पर निर्भर है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मानव तस्करी पर आधारित लघु फिल्म “कजरी” का मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क| स्कूलें बंद, सड़कों पर उतरे टीचर्स… आखिर क्यों हो रहा है नेपाल में ये…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त निगम-मंडल अध्यक्षों ने की सौजन्य भेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| रेटिनॉल को यूज करने से पहले इससे जुड़ी ये 7 बातें जरूर जान लें| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुल 63 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का किया…- भारत संपर्क