जूता चुराई की रस्म बनी बवाल की वजह – दूल्हा बोला “नहीं चाहिए…- भारत संपर्क


देहरादून उत्तर प्रदेश । फिल्मों का अंधानुकरण किस तरह की समस्या खड़ी करती है यह एक निकाह में नजर आया। दूल्हे की जूता चुराई की रस्म किसी परंपराओं में नहीं थी। फिल्मों ने इसे लोकप्रियता दिलाई। हिंदू विवाह के बाद यह अब मुस्लिम निकाह का भी हिस्सा बनता जा रहा है और इसी वजह से इतना बवाल हुआ कि दुल्हन पक्ष ने बारात को बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई की। और अब दूल्हा, दुल्हन को ले जाने को तैयार नहीं ।
शादी की खुशियों के बीच उस वक्त हंगामा मच गया जब जूता चुराई की रस्म पर ₹50,000 की मांग को लेकर विवाद खड़ा हो गया। देहरादून से आई बारात के दूल्हे साबिर की साली ने रस्म के तहत ₹50,000 की मांग की, लेकिन दूल्हा केवल ₹5,000 देने को तैयार था।
मोलभाव के इस सिलसिले ने तब तूल पकड़ा जब किसी ने दूल्हे को “भिखारी” कह दिया। इससे नाराज होकर दूल्हे ने दुल्हन को साथ ले जाने से साफ इनकार कर दिया।

मामला इतना बढ़ गया कि दुल्हन पक्ष ने बारात को ही बंधक बना लिया और दूल्हे के परिजनों से जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है कि दूल्हे के पापा, चाचा, फूफा और जीजा को बुरी तरह पीटा गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बारातियों को मुक्त कराया। फिलहाल दूल्हा थाने में बैठकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करा रहा है।
दुल्हन अब बारात के साथ जाएगी या नहीं – इसका फैसला अब थाने की रिपोर्ट और पारिवारिक बातचीत पर निर्भर है।
Post Views: 2