साजिश के शिकार हुए रईसी या हुआ हादसा? हेलिकॉप्टर क्रैश के ये सीक्रेट | Iran ibrahim… – भारत संपर्क

0
साजिश के शिकार हुए रईसी या हुआ हादसा? हेलिकॉप्टर क्रैश के ये सीक्रेट | Iran ibrahim… – भारत संपर्क
साजिश के शिकार हुए रईसी या हुआ हादसा? हेलिकॉप्टर क्रैश के ये सीक्रेट

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हुई.

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ी पहेली बन चुका है. सवाल उठ रहे हैं कि रईसी की हत्या की गई या हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ? अगर हत्या की गई तो इसका कनेक्शन ईरान से है या विदेशी एजेंट इसके पीछे हैं. हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद कई ऐसे सुराग मिले हैं जो साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इसके पीछे दुनिया के कई देशों की खुफिया एजेंसियां हो सकती हैं. जैसे अमेरिका की CIA या फिर इजराइल की मोसाद. TV9 की ग्लोबल पड़ताल में हम आपको इस क्रैश के सीक्रेट बताने वाले हैं. दुनिया के 7 देशों से इस तहकीकात में क्रैश से 5 मिनट पहले के राज खुलने वाले हैं.

अफारिन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से उड़ान भरने के बाद रईसी का हेलिकॉप्टर बेल 212 ईरान बॉर्डर पर जोल्फा के नजदीक पहुंचा. यहां अजरबैजानी सीमा में मोसाद के कई सीक्रेट ठिकाने बताए जाते हैं. खास बात ये कि रईसी का हेलिकॉप्टर 40 से ज्यादा साल पुराना था. मोसाद इसके सिस्टम को आसानी से हैक कर सकता है और आशंका है कि मोसाद ने हेलिकॉप्टर पर इलेक्ट्रॉनिक हमला किया हो.

माना जा रहा है कि ये हमला हेलिकॉप्टर के नेविगेशन और कम्युनिकेशन सिस्टम पर किया गया होगा. मोसाद ने इलेक्ट्रॉनिक हमला करके हेलिकॉप्टर का सैटेलाइट कनेक्शन काट दिया होगा. इस हमले से हेलिकॉप्टर का कम्युनिकेशन सिस्टम ठप हो गया होगा. इसके बाद हेलिकॉप्टर तय रूट से भटककर बहुत दूर चला गया होगा. कंप्यूटर सिस्टम ठप होने से पायलट को ऊंचाई का अंदाजा नहीं लगा होगा और पहाड़ी से टकराकर क्रैश की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सिर्फ यही एक वजह नहीं है जो जिससे महासंग्राम की आशंकाएं भड़क उठी हैं. क्रैश के पीछे खराब मौसम वजह बताई जा रही है, क्योंकि सर्च ऑपरेशन के दौरान भी कोहरा जबरदस्त था.

क्या हेलिकॉप्टर में पहले ब्लास्ट हुआ?

लेकिन, मलबा मिलने के बाद सामने आए वीडियो साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं, इसका दूसरा प्रमाण है कि हेलिकॉप्टर के टुकड़े काफी छोटे हैं और मलबा बड़े इलाके में फैला है इसलिए आशंका जताई जा रही है कि क्या हेलिकॉप्टर में पहले ब्लास्ट हुआ और विस्फोट से छोटे छोटे टुकड़े होने के बाद वो पहाड़ी पर गिरा.
तीसरा सबूत है कि क्रैश से पहले पायलट ने कोई आपातकालीन संदेश नहीं दिया, क्या हेलिकॉप्टर में अचानक धमाका हुआ? अजरबैजान से तीन हेलिकॉप्टर एक साथ उड़े, लेकिन राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर ही खराब मौसम का शिकार क्यों हुआ? अंतिम समय पर विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन को रईसी के हेलिकॉप्टर में क्यों बैठाया गया, क्या दोनों रईसी और अब्दुल्लाहियन साजिश का प्राइम टारगेट थे. क्या ये तय हो चुका था कि बेल 212 को क्रैश किया जाएगा?

गाजा की जंग के बाद इजराइल के साथ ईरान के खराब रिश्ते और अप्रैल के महीने में मिसाइल हमलों के बाद ये तय था कि इजराइल का टारगेट ईरान का पूरा सिस्टम है. इजराइल के गाजा लक्ष्य पूर्ति में ईरान सबसे बड़ा बाधक है और अमेरिका की अरब नीति में भी सबसे बड़ी अड़चन है. इसीलिए आशंका जताई जा रही है कि रईसी के हेलिकॉप्टर को साजिश के तहत गिराया गया. साजिश का शक कई और वजहों से भी पुख्ता होता है.

मौसम की सटीक जानकारी क्यों नहीं जुटाई गई?

उड़ान से पहले मौसम की जानकारी जुटाई जाती है, तो क्या खराब मौसम की जानकारी रईसी के हेलिकॉप्टर क्रू को समय पर नहीं दी गई? एक ऑपन सोर्स इंटेलिजेंस ने दावा किया है कि क्रैश से कुछ देर पहले हेलिकॉप्टर के पायलट ने कम्युनिकेशन रेडियो बंद कर दिया. पायलट ने ऐसा क्यों किया? खबर ये भी है कि हेलिकॉप्टर क्रैश होने से पहले उसमें सवार एक शख्स किसी बाहरी शख्स के संपर्क में था. क्या हेलिकॉप्टर रूट के बारे में जानकारी लीक की गई? सवाल ये भी है कि उड़ान से पहले हेलिकॉप्टर की जांच और मौसम की सटीक जानकारी क्यों नहीं जुटाई गई? अगर रईसी की हत्या हुई तो ये साजिश अरब सहित इंटरनेशनल संकट बन सकती है.

ब्यूरो रिपोर्ट TV9 भारतवर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क