मई में चांदी में 10,000 रुपए से ज्यादा का उछाल, क्या जारी…- भारत संपर्क
मई के महीने में चांदी ने निवेशकों 12 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
मौजूदा हफ्ते में चांदी की कीमत में जोरदार उछाल देखने को मिला है. खास बात तो ये है सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन चांदी ने पहली बार सिर्फ 90 हजार के लेवल को ही क्रॉस नहीं किया बल्कि 92 हजार रुपए के लेवल को भी पार गई. शुक्रवार को चांदी में गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले 4 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला. अगर बात मई के महीने की करें तो 17 तारीख तक चांदी ने निवेशकों को एक किलो चांदी पर 10 हजार रुपए से ज्यादा का प्रॉफिट दे दिया है. इसका मतलब है कि चांदी ने निवेशकों को 12 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जो मौजूदा साल में 22 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है. जानकारों की मानें तो चांदी की कीमत में और तेजी देखने को मिल सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में चांदी के दाम कितने हो गए हैं.
रिकॉर्ड लेवल पर चांदी का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी का भाव शुक्रवार को रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. एमसीएक्स के आंकड़ों के अनुसार जब शुक्रवार को बाजार बंद हुआ तो चांदी की कीमत 91,024 रुपए प्रति किलोग्राम थी. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी के भाव 92,536 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए थे. जबकि एक दिन पहले यानी गुरुवार को चांदी की कीमत 87,300 रुपए प्रति किलोग्राम थी. इसका मतलब है कि चांदी के दाम शुक्रवार को 3,724 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला. यानी एक ही दिन में चांदी ने निवेशकों को 4.26 फीसदी का रिटर्न दिया. ऐसा चांदी के साथ हाल के सालों में कम ही देखने को मिला है.
मई में 10 हजार से ज्यादा की कमाई
अगर बात मई की करें तो चांदी ने निवेशकों को मई में 12 फीसदी से ज्यादा की कमाई करा दी है. इसका मतलब है कि एक किलो चांदी पर निवेशकों को 10 हजार रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा का प्रॉफिट हुआ है. इसे आंकड़ों से समझने की कोशिश करें तो अप्रैल के आखिरी कारोबारी दिन चांदी की कीमत 80,851 रुपए प्रति किलोग्राम थी. उसके बाद से यानी 17 मई तक चांदी के दाम में 10,165 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है. यही निवेशकों की मई में बड़ी कमाई भी है. जोकि गोल्ड के मुकाबले काफी ज्यादा देखने को मिल है.
ये भी पढ़ें
मौजूदा साल में 22 फीसदी से ज्यादा कमाई
अगर बात मौजूदा साल की करें तो चांदी ने निवेशकों को गोल्ड से ज्यादा रिटर्न दे दिया है. आंकड़ों के अनुसार चांदी रखने वालों को मौजूदा साल में यानी करीब साढ़े पांच महीने के टेन्यार में 22.33 फीसदी का फायदा हुआ है. पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन चांदी के दाम 74,403 रुपए प्रति किलोग्राम थे. जिसमें अब तक 16,621 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड ने निवेशकों को 17.06 फीसदी का रिटर्न दिया है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में इसमें और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
क्यों आया उछाल?
वैसे चांदी के दाम में उछाल के कई अहम कारण मानें जा रहे हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी करेंसी के हेड अनुज गुप्ता के अनुसार चीन की इकोनॉमी रिवाइव हो रही है. जिसकी वजह से गोल्ड के साथ—साथ चांदी की डिमांड में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. ये चांदी की डिमांड इंडस्ट्रीयल यूज के लिए हो सकती है. वहीं दूसरी ओर भारत में सोलर पैनल के प्रोडक्शन में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसमें चांदी का यूज काफी होता है. यह भी एक प्रमुख कारण माना जा रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि भारत और चीन यानी दुनिया के दो सबसे बड़े कंज्यूमर्स की ओर से डिमांड बढ़ रही है.अनुज गुप्ता ने आगे कहा कि चांदी की कीमत में इजाफा इंडस्ट्रीयज मेटल्स में तेजी की वजह से भी देखने को मिल रहा है. मौजूदा साल में कॉपर की कीमत 25.49 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
चांदी को लेकर कुछ खास फैक्ट्स
- विदेशी बाजारों में चांदी के दाम 2013 के बाद पहली बार 30 डॉलर प्रति ओंस के पार पहुंची है.
- मजबूत निवेश और औद्योगिक डिमांड से चांदी के दाम में इजाफा देखने को मिला है.
- चांदी के फिजिकल फॉर्म की सेल्स में ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. जिसका असर कीमत में भी देखने को मिल रहा है.
- यदि फेड दरों में कटौती करता है और अमेरिकी अर्थव्यवस्था मजबूत रहती है, तो गोल्ड सिल्वर रेश्यो में गिरावट आने का अनुमान है.
- अमेरिकी कंज्यूमर इंफ्लेशन इंडेक्स डेटा और मासिक जॉब रिपोर्ट 2024 में फेड दर में कटौती की संभावनाओं का सपोर्ट कर रही है.
- सोलर पैनलों में चांदी के उपयोग से लगातार फायदा हो रहा है, जिसके इस साल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है.
विदेशी बाजारों में रिकॉर्ड लेवल पर चांदी
अगर बात विदेशी बाजारों में चांदी की कीमत की करें तो करीब 11 साल का रिकॉर्ड टूटता हुआ दिखाई दे रहा है. साल 2013 के बाद चांदी के दाम 30 डॉलर प्रति ओंस के लेवल को पार करते हुए दिखाई दिए. आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को कॉमेक्स पर सिल्वर फ्यूचर 4.63 फीसदी की तेजी के साथ 31.26 डॉलर प्रति ओंस पर दिखाई दिया. दूसरी ओर सिल्वर स्पॉट के दाम 6.48 फीसदी के इजाफे के साथ 31.49 डॉलर प्रति ओंस पर दिखाई दिए. ब्रिटिश और यूरोपीय बाजारों में भी चांदी की कीमत में 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. ब्रिटेन में चांदी की कीमत में 6.20 फीसदी की तेजी देखने को मिली और दाम 24.79 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार करती हुई दिखाई दी. वहीं यूरोपीय बाजारों में चांदी की कीमत में 6.55 फीसदी का इजाफा हुआ और दाम 28.98 यूरो प्रति ओंस पर पहुंच गए.
क्या है गोल्ड का हाल?
अगर बात गोल्ड की करें तो इसमें भी इजाफा देखने को मिला है, लेकिन दाम पुराने रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुंच सके हैं. अगर बात शुक्रवार की करें तो एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत में गुरुवार के मुकाबले 731 रुपए का इजाफा देखने को मिला था और दाम 73,711 रुपए प्रति दस ग्राम देखे गए. अगर बात एक हफ्ते की करें तो कीमत में 984 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा देखने को मिला है. वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में गोल्ड की कीमत में भी तेजी देखने को मिली है. कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर 1.34 फीसदी के इजाफे के साथ 2,417.40 डॉलर प्रति ओंस पर देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट के दाम 1.61 फीसदी की तेजी के साथ 2,415.22 डॉलर प्रति ओंस पर दिखाई दिए.