सड़क बनी दरिया… लबालब पानी के बीच जा रहा था बाइक सवार, गाड़ी सहित बह गया … – भारत संपर्क

शिवपुरी में नदी की रपट पर बह गया बाइक सवार
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. रपटों पर पानी की चादरें चल रही हैं. बावजूद इसके लोग अपनी जान पर खेलकर रपट पार कर रहे हैं. शिवपुरी के पोहरी थाना क्षेत्र में बाइक पर सवार होकर रपट पारकर रहे एक युवक का तो बेहद खतरनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में युवक जैसे पानी की मुख्य धारा में आता है, बाइक समेत बह जाता है. यह युवक तो कुछ दूर तक बहने के बाद किनारे लग जाता है, लेकिन उसकी बाइक वहीं रपट के नीचे डूब जाती है.
यह घटना शिवपुरी में बमरा से गुड्डा जाने वाले रोड पर रविवार शाम की है. शिवपुरी जिले में दो दिन से हो रही बारिश और नदी नालों में उफान को देखते हुए प्रशासन लगातार लोगों को संभावित खतरे के प्रति आगाह कर रहा है. स्थानीय लोगों को किसी हाल में रपटों पर नहीं जाने के लिए जागरुक किया जा रहा है. बावजूद इसके लोग लोग मानने को तैयार नहीं है. रविवार की शाम को खेड़ा गांव का रहने वाला युवक गोविंद परिहार अपनी बाइक पर सवार होकर बमरा से गुड्डा जाने वाले रोड पर भोरा नदी की रपट पार कर रहा था.
बीच रपट पर बाइक समेत बह गया युवक
उस समय नदी की रपट पर मोटी चादर चल रही थी. ऐसे में रपट पर उतरते ही गोविंद की बाइक लड़खड़ाने लगी. बावजूद इसके, गोविंद अपनी बाइक लेकर आगे बढ़ते गया. जैसे ही वह बीच धारा में पहुंचा, पानी के करंट से बाइक गिर गई और वह बाइक समेत बहने लगा. गनीमत रही कि वह तैरना जानता था, इसलिए कुछ दूर तक बहने के बाद किनारे लग गया, लेकिन उसकी बाइक वहीं पानी में डूब गई. इस घटना का एक लाइव वीडियो सामने आया है.
ये भी पढ़ें
अब तक हो चुकी है 514 एमएम बारिश
बताया जा रहा है कि रपट के पास खड़े किसी व्यक्ति ने गोविंद को रपट पर नहीं जाने के लिए कहा भी था, लेकिन वह नहीं माना तो उस व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बना लिया. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में शिवपुरी में 26 एमएम बारिश हुई है. अब तक यहां 514.60 एमएम तक औसत बारिश दर्ज हुई है. जबकि पिछले साल यहां कुल 472.93 एमएम बारिश हुई थी.