जिस मार्ग से रोज गुजरते हैं वीआईपी, उसकी हालत खस्ता, वीआईपी…- भारत संपर्क
जिस मार्ग से रोज गुजरते हैं वीआईपी, उसकी हालत खस्ता, वीआईपी मार्ग के ब्रेकर उखड़े, हो रहे सड़क हादसे
कोरबा जिले में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का गुरुवार को समापन हो गया। माहभर पुलिस ने सडक़ सुरक्षा के लिए वाहन चालकों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस दौरान हेलमेट भी बांटे गए। पुलिस के प्रयास का नतीजा सडक़ पर दिखने लगा है क्योंकि शहर में पहले से अधिक दोपहिया चालक हेलमेट लगाकर आवाजाही कर रहे हैं। लेकिन सडक़ सुरक्षा के लिए जरूरी दूसरे इंतजाम नहीं किए गए शहर में ही वीआईपी रोड जिसमें से प्रशासन, पुलिस व निगम के आला अधिकारी प्रतिदिन गुजरते हैं वहां सरस्वती शिशु मंदिर व अंधरीकछार स्कूल के सामने लगे ब्रेकर लंबे समय से उखड़े पड़े हैं। जो हादसे का सबब बन सकते हैं।पूर्व में वहां पर निगम ने खरीदी करके ब्रेकर लगाया था, जिसके दोनों ओर डामरीकरण कर दिया गया था। यातायात के दबाव के कारण ब्रेकर के कुछ भाग उखड़ गए जिससे वहां गड्ढा हो गया है। धीमी रफ्तार से गुजर रहे दोपहिया वाहन अक्सर ब्रेकर के गड्?ढे के चलते गिरकर घायल हो जाते हैं। ब्रेकर की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसी तरह दूसरे ब्लैक स्पॉट पर बनाए गए ब्रेकर पर सफेद या पीली पट्टियां भी नहीं लगाई गई है जिससे दूर से ब्रेकर नजर नहीं आते और लोग अक्सर गिरते हैं।