भारी बारिश से गिरी मकान की छत, नीचे दब गए ठेकेदार और 4 मजदूर… JCB से खोदक… – भारत संपर्क

0
भारी बारिश से गिरी मकान की छत, नीचे दब गए ठेकेदार और 4 मजदूर… JCB से खोदक… – भारत संपर्क

जेसीबी से मलबा हटाते हुए लोग
मध्य प्रदेश के इंदौर के नजदीक ग्रामीण अंचल में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें निर्माणधीन स्लैब की छत अचानक से नीचे सो रहे मजदूरों पर गिर गई. हादसे में पांच मजदूरों की दबने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव बाहर निकाले. इसके बाद पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सलाह दी है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना महू तहसील के चोरल गांव की है. गांव में रहने वाले भारत वकील नामक एक शख्स के घर का काम चल रहा था. मकान में ताजा छत डाली गई थी. छत की स्लैब डालने के बाद 4 मजदूर और ठेकेदार वहीं स्लैब के नीचे ही आराम करने के लिए लेट गए. अचानक निर्माणाधीन स्लैब भरभराकर नीचे गिर गई. भारी-भरकम मलबे के नीचे ठेकेदार और मजदूर दब गए.
स्लेब गिरने से 5 व्यक्तियों के दबने से मौत होने की सूचना है. दुर्घटना में सभी बॉडी घटना स्थल से निकाली गई है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहां पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया है. वही ग्रामीण एसपी हितीका वास्कल के द्वारा बताया जा रहा है कि पूरे ही मामले में कल सुबह घटनाक्रम घटित हुआ था. उसके बाद जैसे ही पुलिस को पूरे मामले की जानकारी लगी पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.
पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शवों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. जहां पर डॉक्टर्स ने मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर इतनी बड़ी घटना के पीछे किसकी लापरवाही रही है. हालांकि गांव वाले बता रहे हैं कि स्लैब डालने के बाद रात के वक्त जब यह हादसा हुआ है उस वक्त काफी तेज बारिश हो रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …