ग्रामीण दंपति ने तलघर में बना रखा था शराब बनाने का कारखाना,…- भारत संपर्क

0
ग्रामीण दंपति ने तलघर में बना रखा था शराब बनाने का कारखाना,…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

चुनाव और मतगणना के दौरान शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी तो वही चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए भी शराब बांटी जाती है, जिसे देखते हुए पुलिस निरंतर अवैध शराब के कारोबार पर निगाह बनाए हुए हैं। इसी प्रयास में बिल्हा पुलिस के हाथ 90 नग देशी प्लेन शराब लगी। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम परसदा निवासी भगवत प्रसाद कोसले ट्राई मोटरसाइकिल से शराब लेकर जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ तो उसके पास मौजूद प्लास्टिक बोरे में 90 नग देसी प्लेन शराब मिली,

रतनपुर पुलिस ने भी अवैध रूप से शराब बनाकर बेचने वाले दंपति के खिलाफ कार्रवाई की है, जिनके पास से 300 लीटर कच्ची महुआ शराब और भारी मात्रा में शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले महुआ लहान और बर्तन आदि बरामद हुए है। पकड़े गए शराब की कीमत करीब ₹60,000 है । इस मामले में पुलिस ने जाली रतनपुर निवासी दीपक नेताम और उसकी पत्नी पूजा नेताम को पकड़ा है। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने नेताम दंपति के ठिकाने पर छापा मारा तो तल घर में उन्हें शराब बनाते पकड़ा गया, जहां शराब बनाने के तमाम उपकरण भी मौजूद थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। पुलिस ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक प्रहार अभियान के तहत करीब 5000 लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त की जा चुकी है, इसमें से रतनपुर थाना क्षेत्र में सर्वाधिक कार्यवाही हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क