25 साल पहले जहां मिले थे गहरे जख्म, वही यूरोपीय देश आज बन गया चीन का खास दोस्त | xi… – भारत संपर्क

0
25 साल पहले जहां मिले थे गहरे जख्म, वही यूरोपीय देश आज बन गया चीन का खास दोस्त | xi… – भारत संपर्क
25 साल पहले जहां मिले थे गहरे जख्म, वही यूरोपीय देश आज बन गया चीन का खास दोस्त

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सर्बियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक. (फाइल फोटो)Image Credit source: chinese media

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 5 दिवसीय यूरोप यात्रा पर हैं. फ्रांस दौरे के बाद जिनपिंग यूरोप के दो छोटे देश जो चीन के लिए अहम देश हैं, सर्बिया और हंगरी पहुंचे हैं. आठ साल पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सर्बिया की अपनी पहली राजकीय यात्रा की थी. इस दौरे के सकारात्मक परिणाम निकले, जिसके बाद सर्बिया मध्य और पूर्वी यूरोप (CEE) में चीन का पहला व्यापक रणनीतिक सहयोगी बन गया था. पिछले आठ सालों में चीन और सर्बिया के रिश्ते तेजी से मजबूत हुए हैं.

सर्बिया चीन के ड्रीम प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) में भी शामिल है. इस साझेदारी से इनिशिएटिव से जुड़े कई देशों के लिए बहुत फायदा हो सकता है. चीन और सर्बिया पहले से ही अच्छे संबंध साझा करते हैं, इस यात्रा के बाद इनके रिश्ते और गहरे होने की उम्मीद है. सर्बिया ने वेस्ट और अमेरिका के दबाव के बावजूद कभी भी चीन से दोस्ती कम नहीं की. जिसका फायदा सर्बिया ने भी काफी उठाया है. 2023 में सर्बिया के राष्ट्रपति वुसिक की बीजिंग यात्रा के बाद दोनों देशों ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन किया था. चीन के साथ ऐसा एग्रीमेंट साइन करने वाला सर्बिया पहला यूरोप देश है.

दोनों देशों का तेजी से बढ़ता व्यापार

सर्बिया अपने कुछ कदमों से यूरोप का एक ऐसा देश साबित हुआ जो यूरोपियन यूनियन और नाटो के दबाव में रहे बिना अपने निर्णय लेने की क्षमता रखता है. हाल ही में यूक्रेन जंग में रूस का खुले तौर से विरोध करने से भी सर्बिया बचता रहा है. फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के बाद दोनों देशों में शानदार आर्थिक और व्यापारिक सहयोग देखने को मिला है. 2016 में चीन और सर्बिया का आपसी व्यापार 596 मिलियन डॉलर था जो 2023 में 4.35 बिलियन के करीब पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें

BRI के ऊपर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक बार कहा था कि, “हम जो डेवलपमेंट कर रहे हैं वह अकेले चीन के लिए नहीं है, बल्कि हमारे संयुक्त प्रयासों के जरिए सभी विकासशील देशों के लिए है.”

नाटो के हमले को किया याद

शी जिनपिंग की ये यात्रा सर्बिया में चीनी दूत पर हुए नाटो के हमले की 25वीं सालगिरह पर हो रही है. शी ने इस यात्रा में नाटो पर कई सवाल उठाएं हैं. 7 मई 1999 की राजधानी में चीन की एंबेसी पर अमेरिकी जेट ने हमले किए थे जिसमें तीन चीनी नागरिक मारे गए थे. सर्बियाई आउटलेट ‘पोलिटिका’ के मुताबिक शी ने मंगलवार को कहा, “आज से पच्चीस साल पहले, नाटो ने यूगोस्लाविया में चीनी दूतावास पर बमबारी की थी, जिसमें तीन चीनी पत्रकार मारे गए थे. यह हमें कभी नहीं भूल सकते हैं. चीनी लोग शांति की सराहना करते हैं, लेकिन हम इस तरह के दुखद इतिहास को कभी भी दोहराने की इजाजत नहीं देंगे.”

शी का शानदार स्वागत

दोनों देशों की गहरी दोस्ती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का प्लेन सर्बिया की सीमा में दाखिल हुआ, तो सर्बिया एयरफोर्स के फाइटर जेट उनको एस्कॉर्ट करने पहुंचे. सर्बिया की धरती पर शी का शानदार स्वागत हुआ, इसके अलावा सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक और शी में मुलाकात के दौरान अलग ही उत्साह देखने मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जमात-ए-इस्लामी से गठबंधन नहीं करेंगी खालिदा जिया,BNP ने शुरू की बांग्लादेश चुनाव की… – भारत संपर्क| B Tech Admission: यूपी में बीटेक की 70 हजार सीटें खाली, अब बिना JEE-CUET दाखिला…| मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसा ये बल्लेबाज, मंडराया 5 साल के बैन का खतरा – भारत संपर्क| Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क| महिलाओं ने करू भात खाकर रखा तीज व्रत, पति की दीर्घायु के लिए…- भारत संपर्क