IPL 2025 का शेड्यूल बदला, कोलकाता में नहीं होगा KKR का ये मैच – भारत संपर्क

आईपीएल 2025 के शेड्यूल में बदलाव (फोटो-पीटीआई)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है लेकिन इसकी शुरुआत होने से पहले ही इसका शेड्यूल बदल गया है. दरअसल इस लीग के एक मैच का शेड्यूल बदलना पड़ा है. केकेआर और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच 6 अप्रैल को होने वाले मैच का वेन्यू बदल गया है. ये मुकाबला पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना था लेकिन अब ये मुकाबला गुवाहाटी में होगा.ये फैसला कोलकाता में राम नवमी के उत्सव की वजह से लिया गया. दरअसल कोलकाता पुलिस ने ये जानकारी दी कि वो इस दिन पूरी सुरक्षा नहीं दे पाएंगे.
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन को नुकसान
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ये जानकारी दी. स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि कोलकाता पुलिस ने साफ कर दिया है कि राम नवमी के दिन शहर में 20,000 से अधिक जुलूस निकलने की वजह से वे मैच के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं करा पाएंगे. उन्होंने कहा, ‘हमने BCCI को मैच का शेड्यूल बदलने के लिए कहा, लेकिन शहर में बाद में मैच आयोजित करने की कोई गुंजाइश नहीं है. अब ये मैच गुवाहाटी में होगा.’ बता दें कोलकाता से ये मैच गुवाहाटी जाने का मतलब ये है कि इससे बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन को नुकसान होगा. इस मैच से CAB काफी पैसा कमा सकती थी लेकिन अब ये पैसा असम क्रिकेट एसोसिएशन की जेब में जाएगा.
गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के दो होम मैच भी होंगे. ये मुकाबले 26 मार्च और 30 मार्च को खेले जाएंगे इसके बाद, अब KKR बनाम LSG मैच भी यहां खेला जाएगा. असम क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है.
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का शेड्यूल
22 मार्च, शाम 7:30 बजे : कोलकाता बनाम बेंगलुरु
वेन्यू: ईडन गार्डन्स, कोलकाता,
26 मार्च, शाम 7:30 बजे : राजस्थान बनाम कोलकाता
वेन्यू: एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी
31 मार्च, शाम 7:30 बजे : मुंबई बनाम कोलकाता
वेन्यू: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
3 अप्रैल, शाम 7:30 बजे : कोलकाता बनाम हैदराबाद
वेन्यू: ईडन गार्डन्स, कोलकाता
6 अप्रैल, दोपहर 3:30 बजे : कोलकाता बनाम लखनऊ
वेन्यू: गुवाहाटी
11 अप्रैल, शाम 7:30 बजे : चेन्नई बनाम कोलकाता
वेन्यू: एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
15 अप्रैल, शाम 7:30 बजे : पंजाब बनाम कोलकाता
वेन्यू: महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लानपुर.
21 अप्रैल, शाम 7:30 बजे : कोलकाता बनाम गुजरात
वेन्यू: ईडन गार्डन्स, कोलकाता.
26 अप्रैल, शाम 7:30 बजे : कोलकाता बनाम पंजाब
वेन्यू: ईडन गार्डन्स, कोलकाता.
29 अप्रैल, शाम 7:30 बजे : दिल्ली बनाम कोलकाता
वेन्यू: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली.
4 मई, दोपहर 3:30 बजे : कोलकाता बनाम राजस्थान
वेन्यू: ईडन गार्डन्स, कोलकाता.
7 मई, शाम 7:30 बजे : कोलकाता बनाम चेन्नई
वेन्यू: ईडन गार्डन्स, कोलकाता.
10 मई, शाम 7:30 बजे : हैदराबाद बनाम कोलकाता
वेन्यू: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद.
17 मई, शाम 7:30 बजे : बेंगलुरु बनाम कोलकाता
वेन्यू: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु.