जहर सेवन करने वाली दूसरी युवती ने भी दम तोड़ा- भारत संपर्क
जहर सेवन करने वाली दूसरी युवती ने भी दम तोड़ा
कोरबा। घर से एक माह तक लापता रहने वाली दो ममेरी बहन ने जहर सेवन कर लिया था। 5 दिन पहले जहर सेवन करने वाली एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन दिन पहले एक युवती ने दम तोड़ दिया था। बताया जाता है कि कटघोरा थानांतर्गत एक गांव की रहने वाली दोनों लड़कियां आपस में ममेरी बहन थीं। उनके बीच करीबी संबंध थे। 31 मार्च से लड़कियां लापता हो गईं थीं। 5 मई को घर पहुंचीं। एक लडक़ी ने अपने बाल को लडक़ों जैसा कटवा लिया था जबकि दूसरी लडक़ी अपनी वेशभूषा में रहती थी। दोनों एक ही कमरे में रहती थीं। 6 मई की रात दोनों ने जहर पी लिया। इलाज के दौरान एक युवती ने 8 मई को दम तोड़ दिया था। दूसरी ने शनिवार को अंतिम सांस ली।