साई सुदर्शन की कामयाबी का राज़ आया सामने, ऑस्ट्रेलिया की इस लैब में जाने के… – भारत संपर्क

0
साई सुदर्शन की कामयाबी का राज़ आया सामने, ऑस्ट्रेलिया की इस लैब में जाने के… – भारत संपर्क

साई सुदर्शन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का राज़ (फोटो-पीटीआई)
आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन ने कमाल का प्रदर्शन किया है. वो 12 मैचों में सबसे ज्यादा 617 रन बना चुके हैं. इस खिलाड़ी ने इस सीजन एक शतक और 5 अर्धशतक लगा दिए हैं. सुदर्शन की इस कामयाबी का राज ऑस्ट्रेलिया की एक लैब है जहां उन्होंने पिछले साल कदम रखा था. उस लैब में जाने के बाद सुदर्शन बदल से गए. उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट जहां 125 या 130 पर रहता था वो अब 160 के पास पहुंच गया. बता दें पिछले साल जब सुदर्शन इंडिया ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में थे, तब उन्होंने पावर-हिटिंग कोच शैनन यंग के साथ अपनी टी20 बल्लेबाजी को निखारने के लिए संपर्क किया. यंग ने ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, बाबर आजम और जैक फ्रेजर-मैकगर्क जैसे खिलाड़ियों के साथ काम किया है, उन्होंने सुदर्शन को मेलबर्न में अपनी क्रिकेट परफॉर्मेंस लैब में बुलाया.
सुदर्शन की ताबड़तोड़ बैटिंग का रहस्य है बैकस्विंग
शैनन यंग ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि सुदर्शन के बैट स्विंग में छोटा सा बदलाव करने के बाद उन्हें काफी फायदा हुआ. यंग ने कहा, ‘सुदर्शन का बल्ला जमीन पर शुरू होता है और उनके हाथ काफी नीचे रहते हैं. वो अपनी बैकलिफ्ट से काफी ताकत जेनरेट करते हैं. उनकी बैकलिफ्ट कंधों से आगे जाती है, जो ब्रायन लारा की तरह है. इस बैकस्विंग में वो स्पीड पैदा करते हैं, जो डाउनस्विंग में बल्ले को गेंद पर अधिक ताकत देती है.’

कद देता है सुदर्शन को फायदा
यंग ने बताया कि सुदर्शन को उनकी हाइट और स्थिर स्टांस का काफी फायदा मिलता है. यंग ने कहा, ‘उनका बेस बहुत स्थिर है, और मुझे आश्चर्य हुआ कि वो काफी लंबे हैं, शायद 6 फीट 2 इंच. वो लंबा खड़े होकर बल्लेबाजी करते हैं. जब वो अपनी बैकलिफ्ट के जरिए ज्यादा ताकत पैदा करते हैं, तो उनका आधार स्थिर रहता है, जिससे उन्हें ज्यादा कोशिश किए बिना ताकत मिलती है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि यंग ने अपनी बैटिंग तकनीक में बदलाव किया है जिसका उन्हें फायदा मिल रहा है. उनकी इस फॉर्म की वजह से गुजरात टाइटंस को काफी फायदा हो रहा है. ये टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है और अब उसका मकसद आईपीएल 2025 को जीतना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लापरवाही के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन के साथ हुआ खेल, एक गलती के कारण हो गई घटना| रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच, अगले ही ओवर में टीम से किया गया बाहर- VIDEO – भारत संपर्क| सर्वे सूची में शामिल हितग्राहियों को मिलेगा पीएम आवास: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का केंद्रीय मंत्री श्री…- भारत संपर्क| पावर कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने ली समीक्षा बैठक,…- भारत संपर्क