रॉड मारा, फिर पेट्रोल डालकर जलाया… सिक्योरिटी गार्ड्स ने पान दुकानदार को … – भारत संपर्क

0
रॉड मारा, फिर पेट्रोल डालकर जलाया… सिक्योरिटी गार्ड्स ने पान दुकानदार को … – भारत संपर्क

आरोपियों ने युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
मध्य प्रदेश के जबलपुर में तीन सुरक्षा गार्डों ने पान की दुकान चलाने वाले युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपियों ने उसके शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आरोपी सुरक्षा गार्ड खुद पुलिस के पास पहुंचे और उन्होंने अपना जुर्म कुबूल किया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है. मौके पर एफएसएल की टीम बुलाई गई, वहां से सुबूत जुटाए गए हैं. पुलिस की शुरूआती जांच में मामल पुरानी रंजिश का निकला है.
घटना जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र में शहर के बीचोबीच पुराने बस स्टैंड के सामने की है. इस वारदात में लोहे की रॉड से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई और उसके शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया. यह सनसनीखेज घटना एक निजी प्रिंटिंग प्रेस के अंदर हुई, जिसे पहले से बैंक द्वारा सीज कर दिया गया था. मृतक की पहचान 35 वर्षीय विकास उर्फ विक्की पटेल के रूप में हुई है, जो नया मोहल्ला इलाके का निवासी था.
पान की दुकान चलाता था मृतक
घटना स्थल पर पहुंची एफएसएल और पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, मृतक विकास प्रिंटिंग प्रेस के बाहर पान की दुकान चलाता था और वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों को अक्सर परेशान करता था. मृतक द्वारा की जा रही परेशानियों से तंग आकर सुरक्षा गार्ड्स, हेमराज सरिया मुलताई वेतुल और डिंडोरी शहपुरा निवासी ज्ञानी सिंह ठाकुर ने इस वारदात को अंजाम दिया.
लोहे की रॉड से मारा, पेट्रोल डालकर लगा दी आग
घटना के मुताबिक, सुरक्षा गार्ड्स ने पहले विकास को लोहे की रॉड से मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद उन्होंने उसके शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. प्रेस के अंदर आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया. हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. उन्होंने ओमती पुलिस थाने में जाकर अपना अपराध कबूल किया.
सुरक्षा गार्डों को परेशान करता था मृतक
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. टीआई ओमती, राजपाल सिंह बघेल ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया है कि हत्या व्यक्तिगत रंजिश के चलते की गई. प्रेस की सुरक्षा में तैनात दोनों आरोपी लंबे समय से मृतक की हरकतों से परेशान थे. इसी के चलते तीनों ने एक साथ मिलाकर शराब पी और रॉड से हमला कर घायल को घसीट कर अंदर ले गए और पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
पुलिस ने की कार्रवाई
इस वारदात से लोग दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि यह घटना सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि समाज में आपसी सहनशीलता और व्यक्तिगत गुस्से के बढ़ते मामलों को दर्शाती है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं और आगजनी के कारणों की भी जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| मन्नारा आउट, निया शर्मा इन! ‘Laughter Chefs 2’ से बाहर हो गईं प्रियंका चोपड़ा की… – भारत संपर्क| IPL 2025 Points Table: पंजाब और लखनऊ की जीत का क्या हुआ असर? देखिए पॉइंट्स … – भारत संपर्क| गर्मियों में भी फट रहे हैं होंठ…स्किन है ड्राई तो हो सकती हैं ये 5 वजह| एनटीपीसी सीपत की सौगात, कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास…- भारत संपर्क