सुशासन तिहार के तीसरे चरण में जनसमस्याओं का हुआ समाधान — अमर…- भारत संपर्क



शुक्रवार को त्रिवेणी भवन, बिलासपुर में सुशासन तिहार के तीसरे चरण का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए और विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं व समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
शिविर में राजस्व, स्वास्थ्य, श्रम, नगर निगम, समाज कल्याण सहित अनेक विभागों के स्टाल लगाए गए थे, जहां विभागीय अधिकारियों ने आमजन के आवेदन प्राप्त कर उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने शिविर स्थल का दौरा कर सभी विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
श्री अग्रवाल ने कहा कि सुशासन तिहार आमजन से सीधा संवाद स्थापित करने और शासन की योजनाओं को ज़मीन पर उतारने का एक सशक्त माध्यम बन रहा है। हमारी प्राथमिकता है कि हर नागरिक को समय पर योजनाओं का लाभ मिले और उनकी समस्याओं का समाधान हो।
शिविर के माध्यम से जनहित से जुड़े अनेक मामलों का निराकरण किया गया, जिससे आमजन में शासन के प्रति विश्वास और सशक्त हुआ है।
Post Views: 2
