रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक…- भारत संपर्क

0

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो की मौत

 

कोरबा। गुरुवार की रात आईटीआई चौक से बुधवारी बाजार की ओर आने वाले वीआईपी मार्ग पर एक बड़ा और बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। इस भीषण सडक़ हादसे में हिट एंड रन को अंजाम देते हुए एक स्विफ्ट कार के शराबी चालक ने तीन मोटरसाइकिल और एक साइकिल सवार को अपनी चपेट में लिया। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक मासूम बच्ची भी दो पहिया वाहन में सवार थी जो काफी तलाश के बाद घटनास्थल के निकट नाली में कथित तौर पर गिरी हुई पड़ी मिली। दुर्घटना में घायल हुए 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से दो लोगों की इलाज के दौरान दुखद मृत्यु हो गई है। यह भीषण हादसा रात करीब 10 बजे घटित हुआ और चंद मिनट के भीतर तीन मोटरसाइकिल और एक साइकिल सवार को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 12 बीई 2806 का चालक आईटीआई चौक की तरफ से बुधवारी की ओर आ रहा था। उसने पथर्रीपारा इंदिरा चौक के पहले और आगे एक बाइक व टीवीएस चैम्प में सवार लोगों को बुरी तरह से चपेट में लिया। यहां के लोगों ने उसे रोका तो वह कार भगाते हुए निकल गया। दोनों हादसे करते हुए कार लहराकर पार्षद मुकेश राठौर के घर से पहले दूसरे साइड गई जहां एक साइकिल सवार को भी रौंद दिया। इसके बाद तेज रफ्तार से कार दौड़ाते हुए आगे बढ़ा तो सरस्वती शिशु मंदिर से आगे वितरण विभाग के डिपो के निकट एक अन्य मोटरसाइकिल सवार को विपरीत दिशा में जाकर चपेट में लिया और यहां से करीब 100 से 150 मीटर दूर तक मोटरसाइकिल को फंसी हालत में घसीटते हुए ले गया। बताया गया कि कार में पथर्रीपारा में हुए हादसे के दौरान बच्ची भी फंसी थी,पर उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि साहू समोसा वाला के ठेला के पहले लगे पार्षद के नाम वाले खंभे को उखाड़ते हुए आगे जाकर थम गई और बाइक कार में फंसी ही थी। कार का एयर बलून खुल जाने से चालक तो बच गया, लेकिन कई जिंदगी खतरे में डाल गया। यदि कार की रफ्तार थमी नहीं होती तो यह आसपास के अन्य लोगों को भी चपेट में ले लेता।इन हादसों के कारण हुई तेज धमाके की आवाज सुनकर पथर्रीपारा से लेकर बुधवारी बस्ती तक के लोगों में अफरा-तफरी मची रही। जिसने भी हादसे को देखा, उनका कलेजा कांप उठा कि इसमें सवार लोगों के साथ क्या हुआ होगा? टीवीएस चैम्प में सवार की पहचान निहारिका क्षेत्र में रजाई गद्दा बेचने वाले के रूप में हुई है। यामाहा चालक के दोनों पैर कुचल गए हैं। 5 व्यक्ति सहित एक मासूम बच्ची के इस हादसे में प्रभावित हुई है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मोहम्मद इसराइल 75 वर्ष और छोटे लाल सहनी 45 वर्ष शामिल हैं। एक सुरक्षा कर्मी रवि कुमार भी हादसे में गंभीर हो गया है, जिसे रायपुर रेफर किए जाने की खबर है। हादसे से आक्रोशित लोगों ने कार चालक की जमकर खबर ली। चालक राहुल यादव ढोढ़ीपारा का निवासी व सीएसईबी कर्मचारी है। उसका दांया हाथ फ्ऱैक्चर है जिस पर प्लास्टर चढ़ा है और नशे की हालत में था। इधर सूचना मिलने उपरांत सिविल लाइन और सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र से स्टाफ ने पहुंचकर राहुल यादव को अपने हिरासत में लिया। सडक़ पर भीड़ इतनी आक्रोशित थी कि वह चालक को छोडऩे को तैयार नहीं थी। किसी तरह भीड़ से निकालकर चालक को पुलिस वाहन में बिठाया गया, लेकिन लोगों ने पुलिस वाहन का भी पीछा किया। सडक़ जाम होने की वजह से जब थोड़ी देर के लिए पुलिस वाहन रुकी तो इस बीच आरोपी को गाड़ी से निकाल कर फिर लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। काफी मशक्कत कर लोगों के चंगुल से उसे छुड़ाकर फिर गाड़ी में बिठाकर सिविल लाइन थाना ले जाया गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) की गंभीर धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IIT Kanpur Research For Ganga: आईआईटी कानपुर का कमाल, जासूसी सैटेलाइट फोटो की…| श्रेयस अय्यर एशिया कप से बाहर, तो अब कहां खेलेंगे? – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ की जनजातियों पर शोध और अनुसंधान की राह खुली,गुरू…- भारत संपर्क| गणेश चतुर्थी पर “देवों के देव… महादेव” फेम सोनारिका भदौरिया की तरह पहनें सूट…| गाजीपुर: गाना सुनते ही स्टीयरिंग छोड़ ताली बजाने लगा ड्राइवर, घर में घुसा द… – भारत संपर्क