कोविड के बाद बदली शेयर बाजार की कहानी, Zerodha से लोगों ने…- भारत संपर्क
नितिन कामथ ने शेयर की जेरोधा की सक्सेस स्टोरी
Zerodha जैसे न्यू एज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स ने लोगों के लिए शेयर बाजार में निवेश को आसान बनाया है. इसके बाद देश में ऐसे कई और प्लेटफॉर्म्स और खुले हैं. वहीं कोविड के बाद शेयर बाजार में निवेश और उस पर मिलने वाले रिटर्न के ट्रेंड में अभूतपूर्व बदलाव देखे गए हैं. इसी की सफलता की एक कहानी जेरोधा के फाउंडर नितिन कामथ ने शेयर की है.
जेरोधा के फाउंडर नितिन कामथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर किया कि अब उसके प्लेटफॉर्म पर मौजूद डीमैट अकाउंट में कुल 4.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जा चुका है. इसका मतलब ये हुआ कि जेरोधा अब 4.5 लाख करोड़ रुपए की एसेट मैनेजमेंट (AUM) कंपनी बन गई है.
ये भी पढ़ें
कमाया 50,000 करोड़ का प्रॉफिट
जेरोधा के फाउंडर नितिन कामथ का कहना है कि जेरोधा के प्लेटफॉर्म पर मौजूद इक्विटी इंवेस्टर्स ने पिछले करीब 4 साल में 50,000 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया है. इतना ही नहीं 4.5 लाख करोड़ रुपए के एयूएम पर अभी उसके प्लेटफॉर्म पर इंवेस्ट करने वाले इंवेस्टर्स 1,00,000 करोड़ रुपए के प्रॉफिट पर बैठे हैं.
Equity investors @zerodhaonline have realized a profit of Rs 50,000 crores over the last 4+ years and are sitting on unrealized profits of Rs 1,00,000 crores on an AUM of Rs 4,50,000 crores.
By the way, most of the AUM was added in the last four years. pic.twitter.com/4X981aY2jH
— Nithin Kamath (@Nithin0dha) June 11, 2024
स्ट्रोक से रिकवर हो रहे हैं कामथ
नितिन कामथ की ये पोस्ट जहां उनकी जेरोधा की सक्सेस की एक्साइटमेंट को शेयर करती है. साथ ही इस ओर भी इशारा करती है कि वह स्ट्रोक के बाद की स्थिति से रिकवर हो रहे हैं.
इसी साल फरवरी के महीने में नितिन कामथ ने ‘एक्स’ पर शेयर करके बताया था कि पिता के जाने के बाद से ही वह खराब नींद, थकान, डिहाइड्रेशन और काम के एक्स्ट्रा बोझ की समस्या का सामना कर रहे हैं. ये उनके ‘माइल्ड स्ट्रोक’ की संभावित वजहों में एक हो सकती है. वह इससे उबर रहे हैं और उन्हें पूरी तरह ठीक होने में 3 से 6 महीने का वक्त लगेगा.
Around 6 weeks ago, I had a mild stroke out of the blue. Dad passing away, poor sleep, exhaustion, dehydration, and overworking out —any of these could be possible reasons.
I’ve gone from having a big droop in the face and not being able to read or write to having a slight droop pic.twitter.com/aQG4lHmFER
— Nithin Kamath (@Nithin0dha) February 26, 2024