24 घंटे में बदली दुनिया के अरबपतियों की कहानी, टॉप पर पहुंचे अंबानी और अडानी | The…

0
24 घंटे में बदली दुनिया के अरबपतियों की कहानी, टॉप पर पहुंचे अंबानी और अडानी | The…
24 घंटे में बदली दुनिया के अरबपतियों की कहानी, टॉप पर पहुंचे अंबानी और अडानी

मुकेश अंबानी और गौतम अडानी

भारतीय शेयर बाजार में अडानी और अंबानी की आंधी की वजह से दुनिया के अरबपतियों की रैंकिंग में उथल-पुथल मच गई है. जहां एक ओर मुकेश अंबानी अरबपतियों की लिस्ट में एक पायदान ऊपर चढ़कर 11वीं पोजिशन पर पहुंच गए हैं. वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी ने भी अपनी स्थिति को मजबूत किया है. सोमवार को ब्लूमबबर्ग बि​लेनियर्स इंडेक्स में मुकेश अंबानी 500 अरबपतियों में सबसे बड़े गेनर देखने को मिल रहे हैं. जबकि गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे बड़े नेटवर्थ रहे. दोनों के बीच में एलन मस्क की स्थिति देखने को मिली, जो फिर से 200 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हुए. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के साथ एलन मस्क की दौलत में कितना इजाफा देखने को मिला है.

अंबानी की दौलत में सबसे ज्यादा इजाफा

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी की दौलत में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. सोमवार को शेयर बाजार में आई तेजी की वजह से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 6.86 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसकी वजह से उनकी कुल दौलत 108 बिलियन डॉलर हो गई है. इस बढ़ोतरी की वजह से उनकी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. अब वह दुनिया के 110वें सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं. उन्होंने मैक्सिको के अरबपति को पीछे छोड़ा है. वैसे अंबानी की कुल दौलत में इस साल 11.3 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Top Net Worth Gainer

ये भी पढ़ें

अडानी भी कम नहीं

एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी की दौलत में कम तेजी देखने को नहीं मिली है. 500 अरबपतियों की लिस्ट में सोमवार को दौलत बढ़ाने के मामले में अडानी तीसरे नंबर पर रहे. गौतम अडानी की नेटवर्थ में 4.28 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. अब उनकी कुल दौलत 95.9 बिलियन डॉलर हो गई है. वैसे इस साल उनकी कुल दौलत में 11.6 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है. गौतम अडानी मौजूदा समय में दुनिया के 14वें सबसे अमीर कारोबारी हैं.

Top Billionairs

एलन मस्क 200 अरब डॉलर में शामिल

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की नेटवर्थ में भी इजाफा देखने को मिला है. वह दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गेनर रहे हैं. उनकी दौलत में 5.49 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसकी वजह से वह दोबारा से 200 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हो गए हैं. उनकी दौलत अब 204 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. वैसे मौजूइा साल में उनकी दौलत में सबसे ज्यादा 25 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है. दूसरी ओर जेफ बेजोस 2.14 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. मार्क जुकरबर्ग की दौलत में 145 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 10 फरवरी…| गाजीपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर फूफा ने ठगे 4 लाख, भतीजे ने दर्ज कराई रिपोर… – भारत संपर्क| बिहार: बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर अधिकारी की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज करने…| शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क