iPhone 17 Pro में मिलेगा तगड़ा कैमरा! पहले से होगा दोगुना पावरफुल – भारत संपर्क

0
iPhone 17 Pro में मिलेगा तगड़ा कैमरा! पहले से होगा दोगुना पावरफुल – भारत संपर्क

Apple ने पिछले साल सितंबर के महीने में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था जिसे छह महीने से ज्यादा का टाइम हो चुका है, लेकिन अब कंपनी का नेक्स्ट GEN iPhone 17 लाइनअप काफी चर्चा में आ गया है. Apple इस बार iPhones में काफी बदलाव करने वाला है, जिसमें डिजाइन, कैमरा अपग्रेड और पूरी रेंज में परफॉर्मेंस अपग्रेड भी देखने को मिल सकता है.

iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max

इस साल सितंबर में iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे. इस बीच अटकले ये हैं कि एप्पल के ये दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन 48MP के टेलीफोटो कैमरे के साथ आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए iPhone 17 सीरीज के डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. एप्पल ने पिछले साल लॉन्च किए गए iPhone 16, iPhone 16 Plus के कैमरा मॉड्यूल में भी बदलाव किया था. इस बार कंपनी प्रो मॉडल्स के कैमरा मॉड्यूल को बदल सकती है.

iPhone 17 Pro में बड़ा अपग्रेड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Pro सीरीज के इन दोनों मॉडल में 48MP के टेलीफोटो कैमरा मिलेगा. जिनमें फ्लेक्सिबल लेंस भी मिल सकता है. इसके साथ ही इनमें 35mm और 85mm के लेंस भी मिल सकते हैं. बता दें, कि एप्पल की पिछली सीरीज में 12MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जिसमें 120mm का लेंस भी मिलता है. इसके अलावा iPhone 17 Pro सीरीज के कैमरे 3.5x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट कर सकते हैं. फोन में नया टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो लो-लाइट शॉट्स लेने के काम आएगा. इस कैमरा में ज्यादा लाइट कैप्चर करने की कैपेसिटी होती है.

कब होगा लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज को कंपनी इस साल सितंबर में लॉन्च कर सकती है. इस नई आईफोन सीरीज में चार मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं. जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हो सकते हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल इस बार अपने Plus मॉडल को लॉन्च नहीं करेगा. लेकिन नई आईफोन 17 सीरीज में आपको A19 Bionic सीरीज के प्रोसेसर भी मिल सकते हैं. इतना ही नहीं, फोन की बैटरी और स्टोरेज में भी आपको अपग्रेड मिलेगा.

हाल के दिनों में iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के डमी यूनिट सामने आए हैं. इन दोनों फोन में भी इस सीरीज के अन्य मॉडल की तरह ही डायनैमिक आईलैंड वाला डिस्प्ले पैनल भी दिया जा सकता है. कोई नोटिफिकेशन आने पर या फिर म्यूजिक सुनते हुए भी यह डामनैमिंक आइलैंड काम करने लगता है. बता दें, कि एप्पल के अपकमिंग आईफोन के दूसरे हार्डवेयर फीचर्स भी अलग हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क| रविवार को मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस, जिला, मंडल और…- भारत संपर्क| Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क