बस्ता टांगे स्कूल जा रहा था छात्र, पांच लड़कों ने रोका, फिर मुर्गा बनाकर बर… – भारत संपर्क

0
बस्ता टांगे स्कूल जा रहा था छात्र, पांच लड़कों ने रोका, फिर मुर्गा बनाकर बर… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक स्कूल के बच्चे के साथ मारपीट की घटना का मामला सामने आया है. एक स्कूली छात्र की कुछ अज्ञात लड़कों ने जमकर पिटाई की. वह एक-एक कर पहले नाबालिग छात्र को मुर्गा बनने के लिए कहते हैं. कंधे पर स्कूल बैग टांगे वह मुर्गा बनता है. इसके बाद वह लड़के छात्र को खूब पीटते हैं. कोई उसे बेल्ट से मारता है. कोई डंडों से तो कोई लात घूंसों से मारता है.
दरअसल ये घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की सनसिटी कॉलोनी की है. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक स्कूली छात्र को कुछ लड़के चारों ओर से घेरकर खड़े हैं. फिर उसे पीटना शुरू करते हैं. इस दौरान छात्र स्कूल की ड्रेस में और कंधे पर बैग टांगे हुए नजर आ रहा है. छात्र उन लड़कों से रहम की भीख मांगता है कि उसे छोड़ दें लेकिन उन्हें छात्र पर तरस नहीं आता.
5 से 6 लड़कों ने की मारपीट
बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना एक सुनसान जगह पर की गई. छात्र को कम से कम 5 से 6 लड़कों ने लाठी-डंडे, लात-घूंसे और बेल्ट से मारा. इसके अलावा वीडियो में कुछ स्कूल के बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं, जो उसे पिटता हुआ देख रहे हैं लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश तक नहीं की. मारपीट करने वाले लड़कों ने छात्र को पीटा भी और वीडियो भी बना लिया.
सोशल मीडिया पर वायरल
उन्होंने घटना का पूरा वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम, फेसबुक पर अपलोड कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस अब आरोपी लड़कों और पिटने वाले छात्र की पहचान के लिए जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है. झगड़ की वजह अभी सामने नहीं आई है कि आखिर क्यों उन लड़कों ने छात्र को बेरहमी से पीटा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहली बार सराय काले खां पहुंची नमो भारत, न्यू अशोक नगर से हुआ ट्रॉयल रन – भारत संपर्क| पूर्व मंत्री और कभी नीतीश के करीबी रहे पटेल ने फिर बदला पाला, PK की जन…| जिम जाए बिना लटकता पेट होगा अंदर, रोज कुछ मिनट करें ये आसान से योगासन| इस जीव की एक थाप से ही कांप जाती है धरती, पार्टनर को पटाने के लिए लाता है ‘भूकंप’!| सफल नगर बंद, महामाया मंदिर ट्रस्ट को भंग करने की मांग,…- भारत संपर्क