सूरज उगल रहा आग, सड़कों पर पसरा सन्नाटा- भारत संपर्क

0

सूरज उगल रहा आग, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

कोरबा। क्षेत्र में पिछले पांच दिन से भीषण गर्मी कहर बरपा रही है। नतीजा यह है कि अन्य शहरों की तरह कोरबा में भी लोगों ने घरों से बाहर निकलना बेहद कम कर दिया है। ऐसे में बाजार में जो रौनक नजर आ रही थी, वह पूरी तरह से गायब हो चुकी है। जहां व्यापारियों को व्यापार करने के लिए पूरे दिन फुर्सत नहीं मिल रही थी, वहीं पिछले दो दिन से ग्राहकी कमजोर हो गई है। क्षेत्र में गर्मी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। सुबह से लेकर शाम को सूर्यास्त तक जबरदस्त गर्मी और उमस महसूस की जा रही है।
शाम को सूर्यास्त के बाद भी रात करीब 10 बजे तक हवाएं गर्म ही महसूस की जा रही हैं। इसके चलते पंखे-कूलर भी फिलहाल साथ नहीं दे रहे हैं। उमस ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है। गर्मी का कहर इतना ज्यादा है कि चंद मिनट के लिए भी यदि बिजली गुल हो रही है, तो लोग परेशान हो जाते हैं। बसों के लिए इंतजार करने वाले यात्री बस स्टैंड पर दुकानों के शेड के नीचे खड़े रहने को मजबूर हैं। उधर अभिभावकों ने बच्चों का फिलहाल घर से बेवजह बाहर निकलना पूरी तरह से बंद कर दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| मन्नारा आउट, निया शर्मा इन! ‘Laughter Chefs 2’ से बाहर हो गईं प्रियंका चोपड़ा की… – भारत संपर्क| IPL 2025 Points Table: पंजाब और लखनऊ की जीत का क्या हुआ असर? देखिए पॉइंट्स … – भारत संपर्क| गर्मियों में भी फट रहे हैं होंठ…स्किन है ड्राई तो हो सकती हैं ये 5 वजह| एनटीपीसी सीपत की सौगात, कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास…- भारत संपर्क