‘कबाब डिप्लोमेसी’ के स्वाद से सुधरेंगे तुर्की और जर्मनी के रिश्ते? | german president… – भारत संपर्क

0
‘कबाब डिप्लोमेसी’ के स्वाद से सुधरेंगे तुर्की और जर्मनी के रिश्ते? | german president… – भारत संपर्क
'कबाब डिप्लोमेसी' के स्वाद से सुधरेंगे तुर्की और जर्मनी के रिश्ते?

जर्मन राष्ट्रपति स्टीनमीयर तुर्की दौरे पर हैं.

तुर्की के साथ मतभेदों के बीच जर्मन के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर तुर्की दौरे पर हैं. तैयप एर्दोगन के साथ बिगड़े रिश्तों के बावजूद वे दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों को जाहिर करने के लिए बर्लिन के कबाब शेफ को भी अपने साथ लेकर गए हैं. स्टीनमीयर का ये राष्ट्रपति बनने के बाद पहला तुर्की दौरा है, स्टीनमीयर के तुर्की राष्ट्रपति के रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ तल्ख रिश्ते रहे हैं.

जर्मन राष्ट्रपति ने इजराइल के प्रति एर्दोगन के स्टैंड का विरोध किया था, साथ ही वे तुर्की में लोकतंत्र पर गहराते संकट पर भी चिंता जताते रहे हैं. स्टीनमीयर का ये दौरा तुर्की की राजधानी अंकारा से शुरू न होकर इस्तांबुल से शुरू हो रहा है. उनके कार्यक्रम के मुताबिक वे तुर्की राष्ट्रपति के साथ दौरे के आखिर में मुलाकात करेंगे.

कबाब शेफ को क्यों लाए साथ?

जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर के तुर्की दौरे पर कबाब शेफ आरिफ केल्स को साथ ले जाने के पीछे की भी एक बड़ी वजह है. स्टीनमीयर कबाब शेफ को साथ लाकर, 1960 के दशक में जर्मन काम करने आए तुर्की प्रवासियों के योगदान को दर्शाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें

बर्लिन कबाब की दुकान के मालिक आरिफ केल्स के दादा 1960 में तुर्की से जर्मन आए थे. शेफ आरिफ इस्तांबुल में रात को मेहमानों को डोनर कबाब परोसेंगे. उन्होंने AFP से बात करते हुए बताया कि मैं इस यात्रा में शामिल होने से बहुत खुश हूं और अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.

एर्दोगन से पहले करेंगे विपक्षी नेता से मुलाकात

जर्मन राष्ट्रपति ऑफिस के एक अधिकारी ने बताया, “स्टीनमीयर का अपने दौरे की शुरुआत अंकारा से न करके इस्तांबुल से करना एक संकेत है, जहां वह समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर के मेयर और विपक्षी नेता एक्रेम इमामोग्लू से मुलाकात करेंगे. हाल ही में स्थानीय चुनावों में इमामोग्लू ने एर्दोगन की पार्टी के कैंडिडेट को हरा कर मेयर की कुर्सी संभाली थी. सत्ता पक्ष की इस हार को तुर्की में एर्दोगन की कम होती लोकप्रियता के रूप में भी देखा जा रहा है. इसके अलावा वे मंगलवार को सीरियाई सीमा के पास आए भूकंप पीड़ितो से भी मुलाकात करेंगे.

स्टीनमीयर की राष्ट्रपति एर्दोगन के साथ मुलाकात अंकारा में बुधवार को होगी. इस मुलाकात से दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार की उम्मीद की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया तो बिना कपड़ों के घूमूंगा, जानिए किसने किया चौ… – भारत संपर्क| अब घर के पास ही मिलेंगी सस्ती सरकारी दवाएं, 2 साल में…- भारत संपर्क| सेप्टिक टैंक से पानी निकालते समय युवक को लगा करंट, हुई मौत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Success Story: झारखंड के शिवम ने IITs में नहीं लिया दाखिला, अब गूगल देगा 2 करोड़…| Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…